फूल में रंग हो खुशबू हो
लेकिन नमी न हो
तो समझना वो बुके होगा फूल नहीं
किताबें महंगी हों प्रसिद्ध हों
लेकिन करीने से सजी हों
तो समझना वो रखीं गईं हैं
पढ़ी नहीं गईं
जिंदगी में सब कुछ हो
लेकिन इंतजार न हो
दुःख न हो
मलाल न हो
पछतावे की कुछ सिलवटें न हों
तो समझना कि
जिंदगी अभी शुरू नहीं हुई-
भारत सरकार
NFHS 6
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 6
सुपरवाइजर ,पश्चि... read more
सबकी नकल की जा सकती है, पार्थ, लेकिन
चरित्र,व्यहवार,संस्कार,और ज्ञान की नकल
नहीं की जा सकती !!-
हो के मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए
ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए
एक ही ठाँव पे ठहरेंगे तो थक जाएँगे
धीरे धीरे ही सही राह पे चलते रहिए
आप को ऊँचे जो उठना है तो आँसू की तरह
दिल से आँखों की तरफ़ हँस के उछलते रहिए
शाम को गिरता है तो सुब्ह सँभल जाता है
आप सूरज की तरह गिर के सँभलते रहिए
प्यार से अच्छा नहीं कोई भी साँचा ऐ "आजाद"
मोम बन के इसी साँचे में पिघलते रहिए
-
हो के मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए
ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए
एक ही ठाँव पे ठहरेंगे तो थक जाएँगे
धीरे धीरे ही सही राह पे चलते रहिए
आप को ऊँचे जो उठना है तो आँसू की तरह
दिल से आँखों की तरफ़ हँस के उछलते रहिए
शाम को गिरता है तो सुब्ह सँभल जाता है
आप सूरज की तरह गिर के सँभलते रहिए
प्यार से अच्छा नहीं कोई भी साँचा ऐ "आजाद"
मोम बन के इसी साँचे में पिघलते रहिए
-
ग़म नहीं यदि कोई मुझे
समझ न सका
मैं फुर्सत की चीज हूं
और जमाना जल्दबाजी में है!!-