अदरक की चाय, रूह को सुकून दे जाए
-
https://www.youtube.com/channel/UCshSZiyZvUOyHmZ35XNTlnQ
Pls do watc... read more
दिन गुज़रे, महीने गुज़रे, साल बीते,
यादें वही, बस हाल बीते..!
वहीं चेहरे, वहीं मुस्कान लाए,
वो किस्से, जो दिल को बहलाए..!
शरारतों में फिर से खो गए,
बचपन के वो पल संजो गए।
यार की शादी में संग हो लिए,
जिंदगी को फिर से जी लिए।
-
माना मोहब्बत में झुकना अजीब बात नहीं..;
दिल का हर जख्म भरना कोई किताब नहीं।
सच्ची मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
वरना दिल को जोड़ना कोई खेल नहीं.!-
मुझे इश्क हैं तुमसे, उसमे कोई शक नहीं..!
तेरी खुशी से बढ़ कर तो मेरा दर्द भी नहीं..!-
कुछ पल अक्सर ज़ेहन में एक याद बन कर के रह जाते है
ओर वोही पल लम्हा बन कर तस्वीरों में कैद हो जाते है..!
-
अब तो बस यादें रह गई है सोचा
फिर कुछ पल के लिए याद कर लूँ.!
एक अरसे से कैद थे ये लम्हें
क्यूँ ना आज इन्हें रिहा कर दूँ ..!!
-
Some one says Aaj Puri raat baat karenge then I was like
Mujhse na ho payega boss-
तुझसे रूठती हूँ तो कभी
तुझसे झगड़ती भी हूँ..!
मैं अक्सर छोटी छोटी बातों पर
तुझ पर चिड़चिड़ा जाती हूँ..!
तुझसे कभी भी कुछ छिपाती नहीं
हूँ.!
और तेरे बिना मां मैं रह पाती भी
नहीं हूँ ..!
तुझसे शुरू होके तुझी पे..
मेरी दुनिया खत्म होती है माँ..!
लेकिन ये बात मैं तुझे बता पाती भी नहीं हूँ..!-