दिल जवान है, इसलिए तो नादान है,
अक्सर नादानी में ये हदें पार कर जाता है।
ना समझे इश्क़ में क्या सही क्या गलत,
हर मुस्कान को मोहब्बत मान बैठता है।-
Arushi Garg
(Arushi Garg)
94 Followers · 26 Following
Poet |Writer |You tuber
https://www.youtube.com/channel/UCshSZiyZvUOyHmZ35XNTlnQ
Pls do watc... read more
https://www.youtube.com/channel/UCshSZiyZvUOyHmZ35XNTlnQ
Pls do watc... read more
Joined 29 September 2018
5 JUL AT 1:27
5 JUL AT 1:22
पहली मुलाक़ात थी, मौसम बेइमान था
दिल नादान था, जो उस दिन बहक गया।
लब खामोश थे, पर नज़रें सब कह गईं,
वो पल वहीं थम गया, मैं कहीं खो गया।-
29 JUN AT 21:04
दिल को यूँ तेरे होने का एहसास हुआ,
मानो ओस की बूंद बनकर तूने मुझे छुआ।-
3 DEC 2024 AT 23:43
दिन गुज़रे, महीने गुज़रे, साल बीते,
यादें वही, बस हाल बीते..!
वहीं चेहरे, वहीं मुस्कान लाए,
वो किस्से, जो दिल को बहलाए..!
शरारतों में फिर से खो गए,
बचपन के वो पल संजो गए।
यार की शादी में संग हो लिए,
जिंदगी को फिर से जी लिए।
-
20 NOV 2024 AT 23:10
माना मोहब्बत में झुकना अजीब बात नहीं..;
दिल का हर जख्म भरना कोई किताब नहीं।
सच्ची मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
वरना दिल को जोड़ना कोई खेल नहीं.!-
12 AUG 2024 AT 0:29
मुझे इश्क हैं तुमसे, उसमे कोई शक नहीं..!
तेरी खुशी से बढ़ कर तो मेरा दर्द भी नहीं..!-