Arunima Karn  
64 Followers · 9 Following

read more
Joined 5 September 2019


read more
Joined 5 September 2019
18 JAN 2023 AT 20:27

जिसने अपनी गलतियों को मानना नहीं सीखा,
वो इंसान जिंदगी में कुछ नहीं सीख सकता ।

-


8 JUL 2022 AT 21:24

प्यार की सही परिभाषा तो नहीं पता,
मगर मेरे लिए...
वो तुमसे शुरू होकर तुमपे ही खत्म हो जाती है । ♥️

-


19 MAY 2022 AT 13:26

तू साथ है तो हर दर्द सह ले हम...
बस इक तेरी बेरुखी हमसे सही नहीं जाती !

-


10 MAR 2022 AT 21:10

परेशानियों से डर नहीं लगता अब...
कि एक तेरे साथ से हर मुश्किल आसान हो जाती है ! ♥️

-


8 NOV 2021 AT 13:57

यूँ तो तोहफ़े कई दिए तुमने...
पर उनमें तुम्हारी दी हुई 'चिट्ठी' सबसे ख़ास है ! ❤️

-


2 SEP 2021 AT 12:48

हमेशा थोड़ी खोई-खोई सी रहती हूँ...
ख़ुद को ख़ुद में ही ढूँढा करती हूँ !
हाँ ख़ुद से मिलने का समय नहीं मिलता...
फ़िर भी इसी क़ोशिश में लगी रहती हूँ !
अपनी मर्ज़ी से रहना कभी आया नहीं...
अपनी शर्तों पर जीना कभी सीखा नहीं !
सबका मन रखते-रखते...
अपनी ख़्वाहिशें दबा दिया करती हूँ !
सबकी ज़रूरतें पूरी करते-करते...
अक़्सर थक जाया करती हूँ !
हाँ थोड़ी मुश्क़िल होती है...
पर सब संभाल लिया करती हूँ !
इक दिन तो मिलूँगी मैं ख़ुद से...
बस यही उम्मीद किया करती हूँ !

-


7 AUG 2021 AT 16:26

नाराज़ हो जाऊँ ग़र कभी मैं...
तो प्यार से मुझे मना लेना !
ग़लती पर सबके सामने डाँटने की बजाय...
अकेले में समझा देना...
मेरे परिवार को भी...
अपने परिवार की तरह प्यार देना !
ज़िम्मेदारियाँ हम मिलकर संभाल लेंगे...
बस जब मैं कमज़ोर पड़ जाऊँ...
तो मुझे आप संभाल लेना !
परेशानियाँ चाहे जितनी भी आये...
मेरा हाथ हमेशा थामे रहना !
एक दूसरे का सहारा बनना है हमें...
ये बात हमेशा याद रखना !

-


17 JUL 2021 AT 10:28

हर वक़्त ख़्यालों में...
आजकल रहता है कोई !
अब इंतज़ार है तो बस...
उस ख़्याल से रूबरू होने का !

-


27 JUN 2021 AT 14:23

जब 'साथ' देने वाले ही 'ताने' देने लग जाये...
तब इंसान उम्मीद करे भी तो किस से?

-


13 JUN 2021 AT 11:35

इश्क़ को लोग यूँ ही बदनाम किया करते हैं...
किसी की आदत लगना भी...
'नशे' से कम नहीं !

-


Fetching Arunima Karn Quotes