Your plans always seems to be incomplete until execution¥
-
अपने गुस्से के पीछे बहुत सी मुस्कुराहटे छुपाता रहा हूं , ऐसे ही इस दुनिया को बेवकूफ बनाता रहा हूं में।
अपनी नाकामियों के पीछे बड़े-बड़े सपने छुपाता रहा हूं इसी तरह दुनिया को बेवकूफ बनाता रहा हूं में ||-
आँख खोलकर मैं कभी "इसको" देख के चलता हूं तो कभी "उसको" देखकर गिरता हूं, पर जब भी आंख बंद करके सोता हूं अपनी जिंदगी के खुले आसमान में अपने मनचाहे पंख लगा के उड़ता हूं ।|
-
रात के अंधेरे में आंखों पर कितना भी हाथ फेरो सुबह नहीं दिखने लगती ||
-
रास्तों से डर नहीं लगता मुझे,
बस किसी से टकराने से डरता हु
और मंज़िल बुरी नहीं लगती मुझे भी
बस मंजिल मिलने पर साथी छूट जाने से डरता हु||-
The society we are living in firstly want us to become a doctor or engineer instead of making us a human being.
-
Simple mathematical symbols :
The person who does Misdeeds is very similar to this (-)
and his kins has two options
either just be a yesman and let him do whatever he was doing just like this (--)
OR
Just clash his thoughts like this (|) and turn him towards (+vity)-
हम सभी को नदियों से यह बात जरूर सिखना चाहिए , की चट्टान रूपी चुनौतियों से टकराकर रास्ते बदले जाते है मंज़िल नहीं।
-