एक तेरा मेरा ख्वाब था, एक घर होगा वह आम सा ।
घर के पीछे होगा एक तालाब सा,
जहां महलों सा आराम ना होगा,
पर होगा वह बहुत खास सा,
जहां सुकून का होगा एहसास सा,
जहां साधारण सा जीवन होगा,
पर वह जीवन होगा ख्वाब सा,
एक तेरा मेरा ख्वाब था, एक घर होगा वह आम सा।-
कई अर्से किया है इंतजार,
इक नजर देख लीजिए।
जी भर के देखना हैं आपकी बिखरी जुल्फों को,
जरा दुपट्टा हटा के इन जुल्फों को आजाद कर दीजिए ।
यूं तो खास नहीं है हम दिखने में ,पर
अपनी इक नजर डालकर नायाब कर दीजिए ।
आपकी इक नजर का कर्ज कैसे अदा करें हम,
हमारी मुहब्बत स्वीकार कर हमें अपना कर्जदार कर दीजिए ।
-
तुम्हारी सादगी के लिए शब्द ही नही बने,
लफ्जों में कैसे लिखूं तुम्हे ।
तुम्हारी सादगी पर क्या करेगा मोती हार,
बाजार से क्या उपहार दूं तुम्हे ।
फिर सोचा एक दे दूं उपहार,
वैसा बन जाऊं क्या जैसा पसंद हो तुम्हे ?-
दिल करता है उन्हे देखें उनसे बात करें
मन कहता है उन्हे अनदेखा करें
इस दिल और मन की आपसी लड़ाई में
समझ नहीं आ रहा क्या करें
सारा दिन सोचे की उनसे बात करें हम
उनकी हर छोटी बड़ी बात का जवाब दे हम
अब समझ नही आ रहा है वो क्या सोचेंगे
जिनको हम अभी अनदेखा करेंगे
-
दिल कह रहा है थोड़ा याद कर लें
इतनी बारिश हो रही है ,
कुछ फरियाद कर लें
फरियाद तो कुछ खास नही है हमारी
उसको काम से फुर्सत मिले ,
बस हमें याद कर ले l
-
थोड़ा सा चले थे ,इतने थके नही थे
उन्होंने देखा तो घायल कर दिया
गालिब निकले थे दुनिया की सैर करने,
रास्ते में तुमको देखा और
दुनिया समझ के बसेरा लगा दिया
-
थोड़ा सा चले थे ,इतने थके नही थे मगर
उनकी पलको की छांव में वो सो गए ,,
गालिब निकले थे दुनिया की सैर करने मगर
देख के आपकी आंखे उन्ही में खो गए
-
शाम होते ही आता है याद
कोई कर रही होगी फरियाद
देख रही होगी दीवाल पे लगी घड़ी को इक टुक निहार के
जल्दी बजा दे 9 और दिला दे इस इंतजार से निजाद-
Eyebro तेरी बवाल करतीं हैं
Eyes कमाल करतीं हैं
तुम्हे अब तक न छू पाया ,
उंगलियां मेरी ये मलाल करतीं हैं
-