मुझे अंदाजा है कि तुम किसी भी हद तक गिर सकते हो,
मैं इंतजार में हूं कि देखूं तुम्हारा हद कहां तक है..-
Arun Sathi
18 Followers · 7 Following
Joined 9 May 2018
17 JUN 2023 AT 12:32
26 AUG 2021 AT 21:12
मोहब्बत ना रही तो शिकायत ना रही उनसे
जो थी मोहब्बत तो रूठते; मनाते थे साथी..-
22 AUG 2021 AT 20:44
अब तो लाइक और कमेंट के लिए रिश्ते निभाने लगे हैं लोग!
दिल मिले ना मिले, फोटो खिंचवाने लगे हैं लोग!!
साथी के बकलोल वचन-
15 AUG 2021 AT 7:06
ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी।
जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..-
31 JUL 2021 AT 17:06
जब तक हमे अपनी गलती का एहसास नहीं होता तबतक हम उसमे सुधार भी नहीं कर सकते।
-
14 JUL 2021 AT 9:47
#परिकुभाषा
मौन-मोहन की सरकार में
एक पैसा डीजल-पेट्रोल की
कीमत बढ़ना महंगाई कहलाती थी!
---
मन-मौजी की सरकार में
₹100 भी दाम बढ़े तो
उसे राष्ट्रवाद कहा जाता है !!
#साथी के #बकलोल_वचन-
12 JUL 2021 AT 17:38
गर्दिश में हो कोई तो हाल पूछ लिया करिए,
उन्हें भी तो एहसास हो कि कोई उनका अपना है..-