हजारों कमियां है मुझमें,
एक दो गलतियां गिनाकर,
खुद को जज मत समझो!
@deewanarun_-
लोगों से उम्मीद रखना छोड़ दो!
रास्ते आसान हो जायेगे,
हर किसी से प्यार करना छोड़ दो!
रास्ते आसान हो जायेंगे,
सब को साथ ले कर चलना छोड़ दो!
@deewanarun_-
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली मेरी न ही मेरा किरदार बदला
मेरा वक्त क्या बदला,
लोगों का मुझे देखने का नजरिया बदल गया!
@deewanarun_™-
शहर में बारिश की चंद बूंदे क्या गिरी,
किसी को जाम तो किसी को नाम याद आ गए!
@deewanarun_-
अच्छा चलो तुम ही बताओ,
इतने साल का सफ़र तय करने के बाद,
मैं अपने प्यार के कदम पीछे हटाता तो हटाता कैसे,
इतनी दूर तेरे इश्क में आ जाने के बाद,
मै वापिस जाता तो जाता कैसे!
खुद तो शायद मैं मान भी जाता,
पर इस पागल दिल को मनाता तो मनाता कैसे!
@deewanarun_®-
संबंध सिर्फ एक शख्स से छूटा और,
अजनबी प्यार से जुड़ा सारा शहर हो गया!
@deewanarun_-
संबंध सिर्फ एक शख्स से छूटा और,
अजनबी प्यार से जुड़ा हर शख्स हो गया!
@deewanarun_-
मजबूरियों का वास्ता देकर वक्त न मिलने का इल्जाम भी क्यों "मैं तुझे तेरे सर लेने देता!"
इस से अच्छा तो मुझे यही लगा कि जो बीत गया उसे क्यों रोकना, कह कर सब कुछ जाने देता!
#Arun-
********
दिल को तेरी याद आती है,
बात बात पर!
तब नैनो से बरसात हो जाती है,
बात बात पर!
यू तो दिल उदास हो जाता है,
पर एक मुस्कान भी होठों पर आ जाती है,
बात बात पर!
दिल तो दिल है दिल का क्या है,
नाम तेरा सुनते ही बस मचल जाता है,
बात बात पर!
@deewanarun_-