तोड़ देती हैं बंदगी,ख्वाबों को इस कदर,
जैसे टूटा हो शीशा,सुहागन के घर!!-
Instagram- am... read more
कभी कभी बेकाबू हो जाना
आपके अस्तित्व की सीमा रेखा
तय करता है,
जिस तरह चिड़ियाघर मे रहने वाले
शेर को लोग बेचारा कहने लगते हैं,
ठीक उसी तरह
आपका मौन
आपको कायरता के
बांध में जकड़ लेता हैं,
बेकाबू होना
काबू में होने की पहली सीढ़ी हैं!!-
तेरी उम्मीदों को पूरा कर पाना,
लेकिन तुझे खोने के एहसास ने
मुझे दसरथ मांझी बना दिया!!-
एक बार प्यार से किसी जीव के सर पर हाथ फेरो,
चुपके से जाकर किसी बच्चे को कैंडी दे दो,
किसी बूढ़े के पैर के पास बैठ के थोड़ी देर
निष्कामना वश पैर दबा दो,
किसी अंजान के दुख बांट लो
और
किसी किसान का खेत में हाथ
बंटा लो।
दुआओं में भरसक असर होगा!-
तेरे चेहरे का नूर पूर्णिमा के चांद से ज्यादा चमकता हैं,
तेरी आहें किसी को अपने वश में कर लेती हैं,
तेरी छुवन किसी को भी जमा सकती हैं,
यूं तो रात के तेरे इशारे
हर किसी को नसीब नही,
लेकिन तेरी बाहों में आने वाला
तेरे हर एक इशारे पर कठपुतली बन जाता हैं!-
कर्म बेच दूं या ईमान बेच दूं
बता तेरी खातिर मैं क्या बेच दूं?
यूं हल्का नही है सफर दौर का
तेरे लिए सारा जहान बेच दूं!
यूं पत्ते नए है मेरे बाग के
तेरे लिए कलियों की शान बेच दूं!
तू धरती मेरी, मैं हूं अंबर तेरा
तेरे लिए अपनी मिट्टी का मकान बेच दूं!
यूं बेचूं अगर सब कुछ तेरी खातिर,
तेरे हसने पर अपनी मुस्कान बेच दूं!
अगर हर कुछ बिक सके इस दुनिया में,
तो तेरे लिए जीने का अरमान बेच दूं!!-
जिंदगी अक्सर कर
उन्ही लोगो का इम्तिहान लेती हैं
जिसमे समय के साथ
लड़ने का जुनून हो-
मुझे पता हैं तुम्हारा रूठ जाना
समय को इतना
पीछे ले जाएगा
जब तक हर एक सूखी पत्तियां
फिर से अपने
हरेपन को
न अपना ले-
मिलकर रहेंगे जज्बातों से इस बार,
मेरे समय का पैमाना कोई नाप ना पाएगा!-