Arun Ji   (ARUN JI)
3 Followers 0 Following

मैं क्या लिखूं अपने बारे में ..मेरे शब्द खुद बयान कर देंगे ..
Joined 11 May 2019


मैं क्या लिखूं अपने बारे में ..मेरे शब्द खुद बयान कर देंगे ..
Joined 11 May 2019
18 DEC 2023 AT 18:52

प्रेम का पहला आकर्षण बेसक तुम्हारे चेहरे से हुआ हो..
उम्र भर का आकर्षण तुम्हारे सुंदर मन से ही होता है......!!

-


2 NOV 2023 AT 0:09

Life bahut khamosh ho gyi h...Aankhe ab khwaab nhi dekhti ...Or Dil yakeen kho chuka hai..🥺

-


27 JUN 2023 AT 21:47

एक बार इश्क़ जरूर करना चाहिए ये जानने के लिए की इश्क़ क्यों नहीं करना चाहिए ।।

-


27 JUN 2023 AT 21:45

एक बार इश्क़ जरूर करना चाहिए ये जानने के लिए की इश्क़ क्यों नहीं करना चाहिए ।।

-


21 APR 2022 AT 18:08

एक चाहत होती है .. अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है ..कि मरना अकेले ही है । ..मित्रता व रिश्तेदारी 'सम्मान' की नहीं 'भाव' की भूंखी होती है.. बशर्ते लगाव 'दिल' से होना चाहिए 'दिमाग' से नहीं..

-


11 OCT 2021 AT 21:21

कभी कभी धागे बड़े कमजोर चुन लेते हैं हम...फिर पूरी उम्र गांठ बांधने मैं ही निकल जाती है ।

-


29 SEP 2021 AT 1:36

आँसू जानते हैं कौन अपना है, तभी अपनो के आगे निकल आते हैं..
मुस्कुराहट का क्या है ...ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है ।।

-


19 AUG 2021 AT 11:28

अपना सबकुछ खो देने के बाद..तुम सबसे ज्यादा ताकतवर होते हो.. क्यों कि फिर तुम्हारे पास कुछ खोने को होता ही नहीं है

-


12 AUG 2021 AT 21:41

लाइफ में हर किसी का अपना एक वजूद होता है क्यों कि कोई आपसे बेहतर जरूर होगा..कोई समझदार भी होगा ..कोई थोड़ा पागल भी.. लेकिन आप जैसा ,,आप जैसा कोई नहीं होगा क्यों कि पूरी दुनिया मे आप ही इकलौते इंसान हो जो खुद को बेहतर समझते हो .. इसलिए क़दर करो खुद की ।।

-


23 JUL 2021 AT 11:00

ज़िन्दगी मैं अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना ..हर एक मिट्टी की फितरत मैं वफ़ा नहीं होती ।

-


Fetching Arun Ji Quotes