प्रेम का पहला आकर्षण बेसक तुम्हारे चेहरे से हुआ हो..
उम्र भर का आकर्षण तुम्हारे सुंदर मन से ही होता है......!!-
Life bahut khamosh ho gyi h...Aankhe ab khwaab nhi dekhti ...Or Dil yakeen kho chuka hai..🥺
-
एक बार इश्क़ जरूर करना चाहिए ये जानने के लिए की इश्क़ क्यों नहीं करना चाहिए ।।
-
एक बार इश्क़ जरूर करना चाहिए ये जानने के लिए की इश्क़ क्यों नहीं करना चाहिए ।।
-
एक चाहत होती है .. अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है ..कि मरना अकेले ही है । ..मित्रता व रिश्तेदारी 'सम्मान' की नहीं 'भाव' की भूंखी होती है.. बशर्ते लगाव 'दिल' से होना चाहिए 'दिमाग' से नहीं..
-
कभी कभी धागे बड़े कमजोर चुन लेते हैं हम...फिर पूरी उम्र गांठ बांधने मैं ही निकल जाती है ।
-
आँसू जानते हैं कौन अपना है, तभी अपनो के आगे निकल आते हैं..
मुस्कुराहट का क्या है ...ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है ।।-
अपना सबकुछ खो देने के बाद..तुम सबसे ज्यादा ताकतवर होते हो.. क्यों कि फिर तुम्हारे पास कुछ खोने को होता ही नहीं है
-
लाइफ में हर किसी का अपना एक वजूद होता है क्यों कि कोई आपसे बेहतर जरूर होगा..कोई समझदार भी होगा ..कोई थोड़ा पागल भी.. लेकिन आप जैसा ,,आप जैसा कोई नहीं होगा क्यों कि पूरी दुनिया मे आप ही इकलौते इंसान हो जो खुद को बेहतर समझते हो .. इसलिए क़दर करो खुद की ।।
-
ज़िन्दगी मैं अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना ..हर एक मिट्टी की फितरत मैं वफ़ा नहीं होती ।
-