चलो इन दरकतो को आयाम करते है ,
आज इन बातो की यही शाम करते है।।-
#Baller🏀
#Research_Scholar
Just write .....
Let ur words describe u....
"Love... read more
खामोशियों के इस शोर को युह ही रहने दो ,
मुझे इसमें अपना अक्श दिखाई देता है,
इन अधूरी मंजिलों को अधूरा ही रहने दो,
मुझे इसमें अपना लक्ष्य दिखाई देता है ।।-
ये सोचना गलत है की तुम पर नजर नहीं,
मशरूफ मैं बहुत हु मगर बेखबर नही ।।-
एक अरसा हो गया है आराम देखे,
एक अरसा हो गया है इन आंखों को शाम देखे ।।
-
ये नशा क्या चढ़ेगा बोतलों से सनम,
तेरी आखों का नशा है, जो उतरता हो नही ।।-
में तुम्हारी हर बात से , नाइतेफक रखूंगा,
पर तुम्हारी हर बात को दिफा करूंगा ।।-
ये चेहरे की मुस्कुराहट क्या देखते हो जनाब....
इसके पीछे कितने गम छुपा रखे है ।।
-
वक्त ए एहतरम की कीमत तुम क्या जानो,
वो तो उसे पता है जिसने कुछ खोया होता है।।-
अपने यार के लिए बदल जाए,
मै वो हस्ती नहीं,
अपने वादे से मुकरजाऊ,
मै वो हस्ती नहीं,
मुझे तेरी याद ना आए,
मै वो हस्ती नहीं,
जो कल बदल जाए,
मै वो हस्ती नहीं।।-
Go out and explore the world 🌍
Let us move out to and find our true self...!!!-