Arun   (Arun)
1 Followers · 4 Following

#Software Engineer By Passion
#In search of life's truth
Joined 3 May 2020


#Software Engineer By Passion
#In search of life's truth
Joined 3 May 2020
16 JUN 2022 AT 19:42

लोगों की बहुत शिकायतें हैं हमसे,
कहते हैं दूर दूर रहते हो, लगता पहचानना भूल गए हो,
उन्हें कैसे समझाऊं की वास्तविक में पहचानना अभी तो शुरू किया है।

-


15 JUN 2022 AT 21:14

हार का डर तो उसी दिन उठ गया था,
जब दाव पे हमारा दिल लगा था ।

-


31 DEC 2021 AT 18:29

स्वाभिमान न डिगने पाए,
हिम्मत यूंही बढ़ते जाए,
बढ़ते हुए जिंदगी के इस सफर में,
हौंसले यूंही बुलंदियों को छूते चले जाए।

-


30 DEC 2021 AT 15:08

अपनी आंधियों से भरा इसने शहर है,
कानों में गूंजता हार का ये स्वर है,
हर तरफ से हतोत्साहित करने वाला ये कहर है,
सुन ओ डर, मैं तुझे जीत ही लुंगा।

बढ़ते मेरे कदमों को रोकता ये हर पहर है,
उम्मीदों में घोलने को तैयार ये जहर है,
सुन ओ डर, मैं तुझे जीत ही लुंगा।

-


28 DEC 2021 AT 19:23

हमने तो लड़खड़ाते कदमों को संभालना सीखा है,
संभल के चलते कदमों को साजिश की बेड़ियों में बांधना नहीं।

-


27 DEC 2021 AT 20:01

कामयाबी ने अभी दरवाजे पे दस्तक दी ही थी,
कि कमबख्त उम्मीदों का घर पहले ही टूट गया।

-


26 DEC 2021 AT 21:53

रख हौंसला और न रुकने दे इन बड़ते कदमों को,
तो क्या हुआ, सिर्फ रात का अंधेरा ही तो है, पर जो आने वाला है वो सवेरा भी तो है।

-


25 DEC 2021 AT 19:56

सपनों को साकार करना आसान नहीं होता,
सपनों का कोई पता, नाम नहीं होता,

किया जाता है तो वो है उनको पाने का दृढ़ निश्चय
बिना कर्म किए जी रहा इंसान, इंसान नहीं होता ।

-


24 DEC 2021 AT 13:13

अल्फाजों की भी कमी हो जाए दुनिया की जुबां पे,
तु ऐसा खुद का अस्तित्व बना के उभर।

-


23 DEC 2021 AT 12:12

समय तो लगेगा,
मंजिल तक पहुंचने में।

समय तो लगेगा,
खुद को काबिल बनाने में।

समय तो लगेगा,
गिर के संभलने और फिर कोशिश करने में।

समय तो लगेगा,
अपनी काबिलियत से दुनिया को रूबरू करवाने में।

रख खुद पे भरोसा और न रुकने दे इन बढ़ते कदमों को,
समय तो लगेगा, दुनिया को अपनी शख्सियत दिखाने में।

-


Fetching Arun Quotes