किस्मत किस्मत की बात है
किसी को बारिश की आस है,
किसी के हिस्से में पूरी बरसात है...-
Aru Patidar
13 Followers · 20 Following
writter and musician
Joined 14 August 2019
25 AUG 2024 AT 1:23
15 JUN 2022 AT 8:28
बेजारी से मन ये मेरा,
मुझसे तेरी बाते करता है
क्या छूटा क्या रह गया मुझमे,
इसका हल नहीं मिलता है-
13 JUN 2022 AT 6:51
तेरा हाथ मेरा हाथो से बिछड़ता जा रहा है
वैसे-वैसे मेरी बेचैनी की आलम बडता जा रहा है-
1 AUG 2021 AT 9:56
कामयाबी के कसीदे पढ़ने वाले नहीं
बुरे वक्त में हौसला देने वाले दोस्त चाहिए-
26 JUL 2021 AT 12:12
तेरी यादो को याद कर
में रोना नहीं चाहता
ज़िन्दगी के हसीन लम्हो को
में अब खोना नहीं चाहता
में फिर से किसी का
होना नहीं चाहता...-
21 MAY 2021 AT 15:21
दो पल सुकून के जीते है
चलो चाय पिते है।
Happy international tea day-
15 MAY 2021 AT 12:11
कबका खो चूका हूँ उसे
अब क्यों डर रहा हूँ में
क्या अभी भी मेरा है तू?
शायद अच्छी यादे जी रहा हूँ में...
-