आँखें हैं आफ़त, ढाए हैं कयामत,
ज़ालिम हैं जुल्फें, उफ़!! ये मुस्कुराहट।-
(who stalks quotes,not people!)
मेरा देश महान!
नारा कहकर बढ़ाते अपनी शान,
पल भर में भूल जाते हो अपनी आन बान?
नमन उन वीरों को,
अगले ही दिन भूल जाते हो उन अनमोल हीरों को?
बस एक दिन का सम्मान,
अगले दिन याद आ गए अपने काम?
वो प्यारा तिरंगा हमारा,
क्या मात्र 24 घंटे है उसकी जीवन सीमा?
सूर्य की किरणों के ढलते ही,
ढल जाता है हमारा देश प्रेम,
और ढल जाते हैं,
सारे संघर्ष,
सारे बलिदान,
और वो सारी यादें!
एक दिन फिर से सवेरा होता है!
फिर से सबको याद आतें हैं,
वो संघर्ष,
वो बलिदान,
और वो यादें!
मगर यह सवेरा आता है,
8760 घंटों बाद!
-
आज गिरने से इतना दर्द हो रहा है!
आखिर क्यों?
पहले कभी गिरे नहीं थे क्या?
क्या कभी चीटियों को नहीं मारा?
अच्छा,बचपन में कभी फर्श की पिटाई तो की ही होगी तुमने?
उस वक़्त भी चोट लगी होगी,
मगर इतना दर्द नहीं हुआ होगा!
है ना!!?
पता है क्यों!
क्यों की उस वक़्त तुम नासमझ थे।
अरे मेरा मतलब,तुम बड़े जिद्दी थे!
और नहीं तो क्या!
अपने लक्ष्य को पाने में तुम इतना व्यस्त थे,
की तुम्हे वो दर्द महसूस ही नहीं होता था।
सुनो,
अब कभी भी गिरना,
तो उस बच्चे को याद कर लेना!
अरे मेरा ये मतलब नहीं था कि तुम फिर से जरूर गिरना!
-
I can see the whole universe,
Just by looking into your eyes!-
टूट जाती है,,
बिखर जाती है,,,
सवर जाती है,,,,
और फिर से टूट कर बिखर जाती है...
शायद यही ज़िन्दगी है,,!!
-
डूब के गहराई में,
किसी का किनारा बन जाना,
सहारा बन जाना!
जल के आग में,
किसी का उजाला बन जाना,
सहारा बन जाना!-