Am not sad ,
Am not happy ,
Am just .............
Done with everything....-
These are not gents , These are angels,
They taught us , love your self , be your self ........💜
방탄소년단
-
Tumse paresaan nhi ,
Bas Naaraj hoon mein........🖤
Tumse door nhi ,
Tumhare Hak mein hoon mein 💔
-
I only want you , ♥️
as the most beautiful chapter in the book of my life.❤️❤️-
आप चाहे कोई बने रहे ,
न बचेंगे तलवार की धार से ,
न बचेंगे हमारी वाणी की वार से।-
अग्नि सा तेज मुझमे , मैं सूर्यवंश की रानी हूँ ।
अदब से झुकाइए सर अपना , मैं एक क्षत्राणी हूँ ।-
जो देनी हो प्रेम में परिक्षा कोई ,
तुम शिव सी उसकी प्रतीक्षा कर लेना ।
जो आए बात प्रेम की पवित्रता की,
तुम सती बन सम्मान में जौहर कर लेना ।
अगर इस जन्म प्रेम पूर्ण न हो सके,
तुम पाने प्रेम, पार्वती सी तपस्या कर लेना।।
-
मान ,मर्यादा ,गुरूर और संस्कारों की महारानी हूं मैं,
ईश्वर को भी गर्भ में रख लू , ऐसी क्षत्राणी हूँ मैं। ⚔️-