Arti Anand✍🍂   (Arti Anand 🇮🇳🍁🍁🍁)
250 Followers · 124 Following

read more
Joined 22 September 2018


read more
Joined 22 September 2018
12 JUN AT 21:00

कुछ आँसू थे जो सूख गए
कुछ एहसास थे जो रूठ गए

कुछ कहने भर को जो कभी अपने थे मेरे
हालातों की आँधी में बिखरे और टूट गए

समझाया है मैंने इस पागल दिल को
क्यों तड़पना उन बेगानो की ख़ातिर
जो आये पल भर को और हमसे
हमारा ही वजूद लूट गए....

-


12 JUN AT 20:48

मसला फिर से तन्हा रह जाने का नहीं है
अफ़सोस उसके साथ छूट जाने का है

मसला अब दूर हो जाने का नहीं है
ख़लिश फिर कभी ना लौट कर आने की है...

-


11 JUN AT 0:46

घुट - घुट कर जीने से लाख बेहतर है
उस एहसास का ही दम घोट देना
जो हमें खत्म कर रही हो...

-


26 APR AT 13:33

और फिर इक दिन सही वक्त के इंतज़ार में
हम बहुत कुछ सही खो चुके होते हैं...

-


8 MAR AT 18:08

मुद्दतों हुए दरमियाँ हमारे
ना फिर कोई बात हुई
मैं जागी फिर तन्हा
तुझसे ख़्वाब तक में
ना कोई मुलाक़ात हुई


वक़्त की कमी कुछ जिंदगी में गमी
का मसला बताया है उसने कुछ
सब मालूम है दिल को फिर भी
ना बेचैनियों को चैन हैं ना
उखड़ती सांसों को
थमने की आस कोई

-


5 MAR AT 17:34

गुरेज़ नहीं अब तो कोई मलाल नहीं
पहले से अब मेरे वो गुमसुम हाल भी नहीं

क्यों करूँ मैं अब उस खुदा से शिक़ायत भी
जिसको बस इक मेरा ही ख़याल नहीं....

-


11 SEP 2024 AT 21:02

अक्सर गहरी नींद सो जाने वाली
कच्ची नींद की फिर आदी हो जाती हैं

ये लड़कियाँ पूरी बदल जाती हैं
जब उनकी शादी हो जाती है ....

-


11 JUN 2024 AT 15:13

कह दो ना शब से जल्दी आ जाये
मुझे तेरी बाहों में सोना है

चुरा के रखें हैं आँसू न जाने कितने मैंने
तेरे दामन से लिपट के अब बस जी भर के रोना है

-


7 JUN 2024 AT 18:03

बदलाव सबका तय है
वक़्त पर इंसान का
और इंसान का तय
वक़्त पर

-


15 MAY 2024 AT 17:39

कोई दिल को अब जचता नहीं
मुखौटे है सब झूठ के
सच है कि अब कोई अच्छा
लगता नहीं ..

-


Fetching Arti Anand✍🍂 Quotes