Milne ki baat Hui thi uss jagah pe
Waqt aaya to kaha abhi waqt hai,
Dekha ek roz kisi ger ke saath usko,
Fir socha abhi toh Milne main waqt hai.-
expressed in words,
you are the love with whom I want to ... read more
Usko ye bataya bhi nahi ja sakta
Mahobbat ko jataya bhi nahi ja sakta.....
-
उसके कदमों की आहट से सांसें थम जाती है,
नजर से नजर मिले तो उस नजर मैं रह जाती है,
देख ले अगर वो हमे उस नजर से,
जिस नजर से हम डूब जाते है उस नजर मैं।
-
Meri zindgi ke Raaz koi apna janta hai
Wese to khuli kitab hun koi padhna janta hai ?-
हमने उसपे यकीं बनाए रखा
महोब्बत का सिलसिला चलाए रखा
हमें थी ख़बर बेवफ़ा है वो
फिर भी उसने वफा का परदा गिराए रखा।
-
कितने भी अश्क बहालु मैं ,
ये जो महोब्बत है वो छूटती नहीं ,
और ये जो सक्सियत है मेरी तुझे चाहने की,
जो मिटाने से भी मिटती नही है-
हम तो अभी वहीं है जहां हम हुआ करते थे ,
ये वक्त है या तुमारी फितरत जो बदले हुए लगते हो।-
उसके साथ से हम हर रोज़ महफिल हुआ करते थे,
और आज जब नही है तो जाना कितने तन्हा है जहां में।-
Tere hone pe har din mera tyohar hota tha,
Aaj tere jaane k baad har tyohar bhi ek din jesa hai-
मेरे रस्ते में उसका घर आजाता है
ना चाहे फिर भी मेरा हर रास्ता उसके घर से जाता है-