Untill you treat anyone as an equal in family you have no right to complain about the treatment you receive from anyone..
-
Arslan Kn
(sm1)
9 Followers · 3 Following
Yeah i m complicated, complex n 2 mch selfish wd bd at2d ✌
Joined 17 October 2017
5 OCT 2022 AT 11:41
24 OCT 2017 AT 0:41
दरगाह के, उस मन्नत वाले धागे को खोलकर,
आखिर आज़ाद कर आया मैं तुम्हें हर बन्धन से।।-
23 OCT 2017 AT 2:00
दर -दरगाहों पर देखा हूँ सिर्फ बेचैन इंसानो के मेले,
क्या वहाँ मज़हब की चिंगारी नही जलती??
सर झुका लेते है मतलब की आढ़ में,
क्या वहाँ भगवान की मूरत नही बदलती ??
-
22 OCT 2017 AT 13:07
क्या मिले ऐसे शख्श से जिसकी फ़ितरत छिपी हुई हो,
नकली चेहरा सामने हो असली चेहरे की कीमत लगी हुई हो।।-
22 OCT 2017 AT 12:56
उनके हाँ और ना के बीच गुज़र रही रही ज़िन्दगी मेरी,
उन्हें कोई समझाये चले जाने के बाद अश्क़ों का कोई मोल नही होता।।-
20 OCT 2017 AT 19:32
मेरे लफ्ज़ अगर उस तक पहुँच जाए तो बस इतना कह देना,
हम जैसे लोग एक बार खो जाए तो दुबारा नही मिलते ।।-
20 OCT 2017 AT 15:35
कितना अज़ीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़्क़दर निकला ।।
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वो हमारी चाहत से बेख़बर निकला ।।-