arsheen khan   (Arsheen_ki_qalam...✍🏻)
2 Followers · 1 Following

Joined 13 August 2020


Joined 13 August 2020
10 MAY AT 13:00

दरिया आज कल इसलिए भी सूख गया है...🌊

क्योंकि लोग नेकी करके अब दरिया में नहीं...👍🏻

बल्कि सोशल मीडिया पर डालते हैं...🤳🏻

-


23 APR AT 15:23

जहां 2 अक्षर का काम हो
वहां 4 अक्षर से काम न लेना ही बेहतर है...

कभी - कभी मौत के बदले मौत ही दी जानी चाहिए
न कि मुआवजे़...

-


17 APR AT 11:35

कभी इस अहम में न रहें कि सबको मेरी ज़रूरत पड़ेगी...

और न ही कभी इस वहम में रहें कि मुझे कभी किसी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी...

-


2 MAY 2023 AT 15:40

कद्र और सब्र हर कोई नहीं करता

-


1 MAY 2023 AT 19:23

आखिर एक ही तो ज़िंदगी है
वफाएं किस किस से करूं
अपने आप से
अपने ख्वाबों से
अपनी काबिलियत से
अपनी सच्चाई से

या फिर दूसरों की सोच से
या ज़िंदगी में आने वाली रुकावटों से

-


31 AUG 2021 AT 0:49

कम पढ़ाना
सब्जी कटवाना
आंटा गूंथवाना
चूल्हा जलवाना
घर में बिठाना
चुप रहना सिखाना

हम सभी का पूरा योगदान है
एक लड़की को कम उम्र में ही औरत बनाने का

-


22 FEB 2021 AT 18:15

शुक्र है तुम्हारी तस्वीर खफा नहीं मुझसे

ये आज भी मुस्कुराती है मुझे देख कर

-


30 AUG 2020 AT 23:55

जीते जी अगर मौत से रूबरू होना है...🖤

तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लीजिए...💔

-


21 DEC 2021 AT 23:34

उसकी आधी तस्वीर देख कर...।।।🤍
मेरे दिल को पूरा सुकून मिल जाता है...।।।🤍

-


20 AUG 2020 AT 0:33

Not every story is about...
"RAB NE BANA DI JODI"♥️

Some stories are...
"HAMARI ADHOORI KAHANI"💔

-


Fetching arsheen khan Quotes