दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख़्स ने हालात का रुख मोड़ दिया हो-
वो खुद ही जान जाते है बलन्दी आसमानों की,
परिंदों को नही तालीम दी जाती उड़ानों की।।।
दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख़्स ने हालात का रुख मोड़ दिया हो-
एक चेहरे से उतरती है नकाबें कितनी,
लोग कितने हमे एक शख्स में मिल जाते है
वक़्त बदलेगा तो इस बार मैं पूछुंगा उसे
तुम बदलते हो तो क्यूं लोग बदल जाते है।
-
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।-
कुछ लोग धोका देकर भी अकलमंद हो गए
और कुछ भरोसा कर के भी गुनाहगार हो गए।-
तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है,तब दौर पत्थर का था,अब लोग पत्थर के है।
-
दिल क्या रूह को भी पाक कर देता है ये इश्क़
बस शर्त ये है इश्क़ हक़ीक़त में किया जाए-
सोशल मीडिया पे माँ ही माँ छायी है
तो वृद्धाश्रम में किसकी माँ आयी है,-