हाल-ए-जिंदगी का भी अलग ही दौर हैं
यहां ख़ामोशी में भी शोर है।
-
गम आते तो हैं सबकी जिंदगी में कभी ना कभी
पर रहते सिर्फ उन्हीं के साथ है जिन्हें खुद पर और खुदा पर विश्वास नहीं होता।
-
You are not just my valentine
You are the one
who matters the most,
who keeps me happy,
who completes me,
who loves me the most
not just today but each and every day for the rest of my life-
Some words are meant to be written
And some hearts get attached to be broken 💔
-
Let's take a step forward in this new year with new hope, new energy, new opportunities and new possibilities.
-
सब कुछ होते हुए भी कुछ तलाश रही हूं
कुछ तो है जो बहुत ख़ास है पर अब पास नहीं हैं-
हृदय की गहराई से, भावों की ऊंचाई से
क्षमा की वीरता से, परमात्मा की पावनता से
वेर भाव मिटाने से, सबको अपना बनाने से
कर्मो का मेल मिटाने से,बनता है महापर्व संवत्सरी
ऐसे महापर्व पर आपसे हाथ जोड़कर खमत खामना
मेरे द्वारा जाने-अनजाने में कभी भी आपका दिल दुखा हो तो
मिच्छामी दुक्कडम
-
चल जीते हैं ये लम्हा इससे पहले की
ये भी एक याद बन कर रह जाएं
पल जो साथ हैं हमारे इससे पहले
कि वो भी एक फरियाद बन कर रह जाएं
-
लंबे इंतजार के बाद उनसे मिलना कुछ ऐसा लगा जैसे लंबी गर्मी के बाद बूंदों का बरसना ❤️
-