Arpita Dixit   (@rp!t@d!x!t)
251 Followers · 11 Following

read more
Joined 1 October 2020


read more
Joined 1 October 2020
25 JAN 2022 AT 20:42

कुछ लिखना है मुझे पन्नों पर...
लेकिन,
कभी कलम बदल गई है।
कभी तुम बदल गए ।
कभी वक़्त बदल गया ।
कभी हम बदल गए ।

-


17 JAN 2022 AT 21:55

कुछ पंक्तियों में बयां अपना सार करती हूं ।
हर समय नहीं लिखती कुछ खास पल का इंतजार करती हूं।

-


9 JAN 2022 AT 21:19

क्या खूब कहा है किसी ने?

मोहब्बत अक्सर उनसे हुआ करती है ,
जिनके शहर बहुत दूर होते हैं ।
❣️😌

-


29 DEC 2021 AT 13:07

“तुम दिसंबर और मै जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की।”
❤️

-


29 SEP 2021 AT 21:23

Paid Content

-


26 SEP 2021 AT 10:49

Thanks for this beautiful logo for my profession .

-


18 SEP 2021 AT 20:59

तुम अगर बारिश के बादल होना पसंद करो तो मैं उन बारिश की बूँद बनूँगी ❣️
तुम अगर बनारस के घाट बनना चाहो तो मैं गंगा बनकर तुमसे मिलूँगी ❣️

-


17 SEP 2021 AT 18:23

फिर बारिश तो होनी ही थी
हवा को दुःख सुनाये थे मैंने।।

-


22 AUG 2021 AT 7:46

रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
भाई बहन के प्रेम का बंधनl

रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
प्यार मिलन और मधुर है संगमl

रक्षाबंधन आया.......रक्षाबंधन,
नोकझोंक से बना ये बंधनl

रक्षाबंधन आया......रक्षाबंधन,
यह पर्व लाया खुशियों का संगम l

रक्षा बंधनआया.....रक्षा रक्षाबंधन,
वचन भाई ने दिया जो हरदम l

रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
दुआ जिसमें बहनों की हरदम l

रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
धागा राखी का प्यार का बंधन l

रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
त्याग, रक्षा और मिठास का संगम l

रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
भाई बहन के प्रेम का बंधन l

-


18 AUG 2021 AT 21:17



i'm a awake woman
i have found my way
now i won't be back
I have opened the closed doors of knowledge
Broken gold ornaments and threw away brothers, now I am not what I was before
i'm a awake woman
i have found my way
now i won't be back

-


Fetching Arpita Dixit Quotes