कुछ लिखना है मुझे पन्नों पर...
लेकिन,
कभी कलम बदल गई है।
कभी तुम बदल गए ।
कभी वक़्त बदल गया ।
कभी हम बदल गए ।-
A sister😀
A friend 😄
A student 🖊️
Many more roles of my life❤️
Believe in kris... read more
कुछ पंक्तियों में बयां अपना सार करती हूं ।
हर समय नहीं लिखती कुछ खास पल का इंतजार करती हूं।-
क्या खूब कहा है किसी ने?
मोहब्बत अक्सर उनसे हुआ करती है ,
जिनके शहर बहुत दूर होते हैं ।
❣️😌-
“तुम दिसंबर और मै जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की।”
❤️-
तुम अगर बारिश के बादल होना पसंद करो तो मैं उन बारिश की बूँद बनूँगी ❣️
तुम अगर बनारस के घाट बनना चाहो तो मैं गंगा बनकर तुमसे मिलूँगी ❣️-
रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
भाई बहन के प्रेम का बंधनl
रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
प्यार मिलन और मधुर है संगमl
रक्षाबंधन आया.......रक्षाबंधन,
नोकझोंक से बना ये बंधनl
रक्षाबंधन आया......रक्षाबंधन,
यह पर्व लाया खुशियों का संगम l
रक्षा बंधनआया.....रक्षा रक्षाबंधन,
वचन भाई ने दिया जो हरदम l
रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
दुआ जिसमें बहनों की हरदम l
रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
धागा राखी का प्यार का बंधन l
रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
त्याग, रक्षा और मिठास का संगम l
रक्षाबंधन आया.....रक्षाबंधन,
भाई बहन के प्रेम का बंधन l-
i'm a awake woman
i have found my way
now i won't be back
I have opened the closed doors of knowledge
Broken gold ornaments and threw away brothers, now I am not what I was before
i'm a awake woman
i have found my way
now i won't be back-