कुछ लिखना है मुझे पन्नों पर...
लेकिन,
कभी कलम बदल गई है।
कभी तुम बदल गए ।
कभी वक़्त बदल गया ।
कभी हम बदल गए ।-
हमने उनकी अच्छाई देखकर उनसे रिश्ता जोड़ा था ,
लोगों ने जात(caste) की बात कर दी और रिश्ता टूट गया।
💔-
कुछ पंक्तियों में बयां अपना सार करती हूं ।
हर समय नहीं लिखती कुछ खास पल का इंतजार करती हूं।-
क्या खूब कहा है किसी ने?
मोहब्बत अक्सर उनसे हुआ करती है ,
जिनके शहर बहुत दूर होते हैं ।
❣️😌-
“तुम दिसंबर और मै जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की।”
❤️-
First time when I saw you,
I was scared to Touch You.
First time when I touched you ,
I was scared to Kiss You.
First time when I kissed you,
I was scared to Love You.
But when I love you
"I was scared to loose you and you become my life ..."-
Mai jivan likhu to tum apna sath samjhna
Mai sukoon likhu to tum apne haathon me mera haath samjhna❤️🤝🏻❤️
Mai rat likhu to tumhi ho mera har khwaab samjhna💙💙
Mai mohabbat likhu to tum mere dil par apna raaz samjhna
❤️❤️-
तुम अगर बारिश के बादल होना पसंद करो तो मैं उन बारिश की बूँद बनूँगी ❣️
तुम अगर बनारस के घाट बनना चाहो तो मैं गंगा बनकर तुमसे मिलूँगी ❣️-