Arpit Singhai  
346 Followers · 41 Following

Not all those who wander are lost...
Joined 22 April 2018


Not all those who wander are lost...
Joined 22 April 2018
15 OCT 2020 AT 15:43

जब आप समझदार होते हो,
उम्मीद आपसे होती है सब खुद समझने की,
सवालों के जवाब देने से बचने के लिए,
कह दिया जाता है,
कुछ बातों को बस ऐसे ही समझा जाता है।
जब आप कुछ कहना चाहो,
तब आप से कहा जाता है,
तुम समझते नही हो अभी इन बातों को।
जो खुद चाहा वो ना कर पाना,
ना चाहते हुये भी अपनों के लिए सब कर जाना,
बहुत मुश्किल होता है,
कलियुग में श्रवण कुमार हो जाना,
और फिर होता है वैसा,
पाश ने कहा है जैसा,
सबसे ख़तरनाक होता है हमारे सपनों का मर जाना।

-


19 JUL 2020 AT 23:15

Solo trip ✓
Road trip with friends ✓
Adventure trip at -16°C ✓
Found the reason for traveling ✓






Missed traveling ✓
Living in quarantine ✓
Not even leaving the locality for months ✓
Planning to travel again ✓

-


15 JUL 2020 AT 22:24

"Always" is not just a word,
it's an entire story that's never been told.

-


11 JUL 2020 AT 12:32

खामोशी का शोर गूँजता है।
जब आवाज़ें घुल-मिल जाती हैं,
तब खामोशी ही सुनाई देती है।

-


8 JUL 2020 AT 23:16

जब भी लिखने बैठो, दिल उस पर लिखने लगता है,
लेकिन उस पर लिखना, अब अच्छा सा नही लगता है।

कभी गुस्से पर भी उसके, मेरे लब मुस्काया करते थे,
लेकिन गुस्से का हक़ खोने पर, अब अच्छा सा नही लगता है।

रोती हुई आँखें उसकी, एक गाने से खिल जाती थीं,
लेकिन उन गानों का मतलब, अब अच्छा सा नही लगता है।

हँसती थी वो जब भी, मेरे ग़म खो जाया करते थे,
लेकिन उसके हँसने पर, अब अच्छा सा नही लगता है।

दिल का भी एक हिस्सा, इस किस्से में कहीं छूट गया,
लेकिन उस किस्से को पढ़ना, अब अच्छा सा नही लगता है।

-


12 JUN 2020 AT 12:27

Learning of the day:-

If you watch stand-up comedy during your workouts, the chances of laughter and injury are directly proportional.

-


5 JUN 2020 AT 16:13

बारिश का मज़ा तो मॉनसून से पहले की बारिश में ज्यादा आता है।
जब भरी दोपहर में बारिश का सा मौसम बनता है,
और काले बादल सूरज को ढँककर अंधेरा बढ़ाते हैं।
ये बढ़ता हुआ अंधेरा धीरे धीरे, मन के अंधेरों को कम करने लगता है।
बारिश के शुरू होते ही दिल मानो अपने आप ही खुश हो जाता है।
और फिर एक अदरक वाली कड़क चाय भी मिल जाये तो क्या कहना!

-


5 JUN 2020 AT 9:47

कल मेरे मोहल्ले में एक हरा भरा पेड़ और एक पुराना सा मकान था,
आज वो पेड़ गायब है और कल शायद वहाँ एक नया मकान होगा।

-


4 JUN 2020 AT 23:19

I have to work from home and can't have Chai-Pakoras during rainfall.

-


4 JUN 2020 AT 23:15

0.01% germs to every soap and handwash

-


Fetching Arpit Singhai Quotes