चलते-चलते हम थोड़ा और चलने लगे हैं ।
जिसके लिए चलना था, उसे हम पीछे छोड़ने लगे हैं ।-
परवाह न कर ए मुसाफिर
इस बेचैनी की तू,
राहों में मुकद्दर ने
तेरे नाम के किरदार
खूब सारे जो लिख रखे हैं।-
There is a whisper of sleep 💤 on a
cold 🥶 night 🌃 ,
There is a hope of waking up again on a
warm 🌡️ day 🌇 .-
चल ही तो रहे हैं...
इस निर्भय जीवन में।
प्यार की ध्वनि में।
खुशियों की झनकार में।
चल ही तो रहे हैं...
इस निर्भय समस्या में।
दुश्मनी की निगाह में।
दुख की कैद में।
चल ही तो रहे हैं...
.
.
.-
All love and romance seem false,
when even someone close to us
seems like a stranger.
♥️💔-
उदास भी हूं और परेशान भी हूं क्योंकि दिल ने जो चाहा वो उसे मिला नहीं,
और जो भी उसे मिला दिल ने तो वो कभी चाहा ही नहीं।☹️😔-
कब तक रोंदी जाएगी बेटियां इस झूठी आज़ादी में,
कहने को तो 78 वर्षों से आज़ाद है हम फिर कैसी ये आज़ादी है।
#झूठी_आज़ादी #देश_की_बेटी #निर्भया_रिपीट 😢
-
It's not a coincidence that
we are living because of karma,
the truth is that
karma is living because of us.-
Dear Dhan🪙
You are the one who made our loved 😍 ones feel like strangers,
You are the one who made strangers feel like our own.-