Arpit Chittour   (©️ Arpit_Chittour ✍️)
294 Followers · 258 Following

read more
Joined 14 June 2019


read more
Joined 14 June 2019
29 AUG AT 1:49

मत पूछो की तुम मेरे लिए क्या हो
और तुम्हारा साथ मुझे कैसा लगता है
यूँ तो उम्र भर बहुत कुछ खोया मैंने मगर
तुम्हें पा कर अब ख़ुद को पाने जैसा लगता है

-


27 AUG AT 1:35

अब वो आँगन कहाँ और वो आशियाना कहाँ
बिजली जाने के बाद चौराहे पर वो आना कहाँ
यूँ तो कुछ बन कर घर जाना भी देख लिया
मगर बचपन का वो स्कूल से लौट कर आना कहाँ

-


23 JUL AT 22:58

फिर मुड़ कर नहीं देखा मैंने
ना जाने अब वो कैसी दिखती होगी
कभी गढ़ती थी मेरा नाम अपने हाथो पर
ना जाने अब किसकी किस्मत लिखती होगी

-


20 JUL AT 3:24

आसान नहीं रहा होगा यहाँ तक आना
ना जाने इस दिल ने क्या क्या सहा होगा
ये सफ़र तुझे पाने की दुआओं से लेकर
तुझे भूलने की दुआओं तक का रहा होगा

-


18 JUL AT 19:25

वक्त बदल गया शहर बदल गए
हम बदल गए और तुम बदल गए
फिर एक रोज़ जागे और पाया कि
तुम निकल गए और हम संभल गए

-


11 JAN AT 23:31

अरसा गुज़र गया मगर असर नहीं बदला
मंजिल बदल गई मगर सफ़र नहीं बदला

-


19 DEC 2024 AT 11:03

समंदर सी गहरी, सूरज सा तेज, संध्या सी भूरी
चंद पल भी ना सह सकें जिनसे दूरी
नज़र ऐसी की नज़र हटायी ना जाए
दिल में छपी ऐसे की मिटायी ना जाए
पल भर में आबादी से बर्बादी तक ले जाए
बयां करते करते एक रात एक दिन
एक साल एक उमर भी कम पड़ जाए
👁️👁️

-


25 OCT 2024 AT 21:37

घर बस जाएगा यहाँ मगर घर जाने का ख्याल ना रुकेगा
उमर भर की जद्दोजहत एक वाक्य कैसे ब्याँ कर सकेगा

-


24 OCT 2024 AT 1:28

अक्सर बदल लेता हूँ रास्ता हुस्न-ए-शबाब देखकर
क्यूँकि जगह दिल में हम फिर से बना ना सके
वो तो बहुत आसानी से ग़ैरों के हो गये
और हम आज तक किसी को अपना ना सके

-


21 OCT 2024 AT 6:12

मुझे लगा था उसका मिलना मात्र एक इत्तेफाक है
मगर बाद में समझ आया मेरे बुरे कर्मों की बद्दुआ थी वो

-


Fetching Arpit Chittour Quotes