Arpana Chendke   (Arpana Chendke)
12 Followers · 51 Following

read more
Joined 30 March 2022


read more
Joined 30 March 2022
29 APR AT 6:51

भाई बहनो का बंधन .......
समय और उम्र के साथ कभी नहीं बदलता,
बल्कि........
हमारे जीवन में समय बीतने के साथ साथ यह और अधिक मजबूत होता जाता है।
Ii proud for my all sisters ❤️ to having them in my life

-


26 APR AT 8:24

जीवन में .........
जो प्राप्त होता है,
वह भले ही पर्याप्त नहीं हो,
पर ..........
कम भी नहीं हैं ,
मनुष्य की यही सोच......
जिंदगी में सुख प्रदान करती है I

-


25 APR AT 9:30

कभी-कभी......
हम सभी कार्यों और जिम्मेदारियों से
पूरी तरह मुक्त हो जाते हैं,
इसलिए.......
इसके लिए बुरा महसूस न करें,
बस एक पल प्रतीक्षा करे......
वर्तमान दिन ,
निश्चित रूप से आपको करने के लिए कुछ तो अचंभे लेकर आता है।

-


24 APR AT 8:19

जीवन....
कई छोटी कहानियों की एक किताब है, जब एक कहानी खत्म होने वाली होती है,
तो दूसरी कहानी.....
नए आकर्षण के साथ शुरू होती है ,
या तो यह एक सुखद कहानी होती है या एक दुखद कहानी .......
पर सभी कहानियों के लिए इक समान रहना ही इंसान होने की पहचान हैं ,
इसलीये .....
हर पल जीवन की कहानियों का आनंद लें I

-


21 APR AT 8:44

परिस्थितियाँ ......
व्यक्ति को सिखाती हैं कि
जीवन की विभिन्न परीस्थितियों में ,
स्वयं को कैसे प्रस्तुत किया जाए ?

-


19 APR AT 12:39

वो इंसान ......
जो किसी और के सच से मुकरता है,

ना जाने कितने धोखे देकर किसी अपने को .....
सवरता है ,

किसी के दिल के दर्द को वो ,
क्या समझ पायेगा ?

जो हर पल दूसरे लोगों के पैसों पर लरजता है I

-


15 APR AT 8:01

मंजिलों तक पहुंचने के लिए राहे अपनी हो सकती हैं ,
उसपर मिलने वाले दूसरे मुसाफिर ...
आपके साथ उन राहों पर ,
चल तो सकते हैं ,
लेकिन........
उन राहों की तकलीफो पर ...
वो आपका साथ देंगे ही ,
ये अनिश्चित रहता हैं I

-


12 APR AT 8:03

खुशी .......
आपके आस-पास नहीं मिल सकती, हालांकि यह आपकी अंतरात्मा में कहीं न कहीं मौजूद है,
इसलिए जीवन के हर पल में हमेशा, अपनी अंतरात्मा की खुशी का आनंद लें।

-


10 APR AT 7:04

यदि ईश्वर आपको अपनी समस्याओं को, दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करने का अवसर प्रदान करे ,
तो निश्चित रूप से प्रत्येक व्यक्ति ,
अपनी समस्याओं के साथ रहने का प्रयास करेगा,
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अलग-अलग तरीके से अनेक समस्याएं होती हैं,
इसलिए पूरे साहस के साथ अपनी समस्याओं को स्वयं सुलझाने का प्रयास करें।

-


9 APR AT 7:18

शब्द भेद जुबान को ,
यु ही निकल जाते हैं ,
प्रीत की डोर में बँधकर ,
रिश्ते खींचे चले आते हैं ,
जब नव वर्ष का आरंभ हो ....
जीवन में ,
तब गुड़ी सजा कर हम द्वार पर सजाते हैं I

गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

-


Fetching Arpana Chendke Quotes