kisi aur ke rango me rangkar,
vo meri zindagi berang kar gaya..!-
kyun rishton ko ladkar
hii khtam kiya jaye,
kal phir kisi modd par
mulaqat ho toh haskar mil liya jaye..!-
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली..!
थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी
#pulwama_attack
#shaheed_diwas 🇮🇳-
बस्ते होंगे तुम्हारे अंदर शहर बड़ी इमारतों वाले,
मेरे अंदर मेरा छोटा सा गांव बस्ता हैं..! ❤️-
itna bojh lafzon par
daal diya hain hamne,
kii baat bnte bnte
har bar bigad jati hain..!-
100 उपद्रवियों की भीड़ सामने से उन 10 पुलिस वालों पर पत्थर बरसा रही थी,
बीच में थे 7 मुस्लिम भाई जिन्होंने उन 10 पुलिस वालों को उस भीड़ से बचाया..
इस देश की ताकत वहीं 7 लोग हैं,
और हिंदुस्तान इन्हीं 7 लोगों का हैं,
उनका कोई सरकार कुछ नहीं बिगाड़ सकती..!
बाकी तो तैयारी कर लो, आजादी की..!-
अफवाहें और राजनीति चीख चीख कर देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं,
तुम अपनापन और भाईचारा बनाए रखना,
देश का ईमानदार हिन्दुस्तानी मुसलमान देश के साथ हैं,
तुम बस उसका साथ बनाए रखना,
वो मांग रहे हैं मजहबी आज़ादी इस सुकून ऐ गुलीस्ता से,
वो हिन्दू हैं वो सीख हैं वो ईसाई हैं वो मुस्लमान
तुम बस इंसानियत बनाए रखना,
ये हिन्दोस्तां हमारा हैं हमे फख्र हैं इस पर,
जलने नहीं देंगे चंद पत्थरबाजों की खातिर,
तुम बस जहर उगलते साँपों से अपनों को बचाए रखना..-
ना कुछ खोने का डर ,
ना कुछ पाने का ग़म,
बस अनमना सा मन,
हर तरफ एक शून्य, बस एक खालीपन
बेसब्र ये एक रात, कटती क्यूँ नहीं,
मन से वो मुलाक़ात मिटती क्यूँ नहीं,
अधूरे रह गए ख्वाब, गुम हो गए सब ज़ज्बात,
क्या इतनी सी ही थी वो खूबसूरत मुलाक़ात..!-
तुम्हें कोई नाराज नहीं कर सकता बशर्ते
तुम तुम्हारी ग़लतियों से मोहब्बत करना सीख जाओ,
ज़िंदगी आसान हो जाएगी!-