जो लोग आज कल शादी कर रहे
उनसे बस एक बात बतानी है😌
ये राहे जो तुम्हे खूबसूरत नज़र आ रही
असल में वो तबाही के घर जा रही😜😜😜-
मांसाहार कोई विकल्प नहीं
अपने भगवान और अल्लाह को खुश करने का
इसका सेवन सिर्फ आपकी पसंद है
बलि और हलाल के नाम पर
किसी के मूक जीव के प्राण ले कर
कहते हो की इससे उपर वाला खुश होता है
अरे वो अपनी ही संतान के प्राणो के उपहार से कैसे खुश हो सकते है
सेहत के नाम पर तो कभी औषधि के नाम पर
बाज नहीं आता इंसान अपनी हरकतों से
अरे भाई सेहत तो शाकाहार से भी बन सकती है
क्यों किसी मासूम से फूल को खिलने से पहले तोड़ देते हो
क्यों किसी माँ को उसकी मासूम जान से दूर करते हो
क्यों अपने स्वार्थ के लिए एक जान लेते हो
क्यों अपनी जीभ के स्वाद के लिए किसी की पूरी जिंदगी लील लेते हो😐-
जब आपको अपने होने का अहसास न हो
जीने की वजह न हो
सपने ना हो
और जिंदगी का कोई लक्ष्य न हो-
किसने कहा
मुझे यह अहसास नहीं🙄
कोई मेरे लिए कुछ sacrifice करे
इतनी में ख़ास नहीं 🤗-
तुम्हारा साथ
जन्नत सा अहसास करवाता है
मै भी खास हुँ दुनिया मे
ये यकीं दिलाता है-
भगवान ना सही
इंसान बन के दिखाये
जो इंसान को इंसान से जुदा करती है
उन सभी परम्पराओं को पानी में बहाए😊-
जो दुनियाँ तुम्हें इसके साथ नज़र
आती है
उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है
हाँ बस जरूरत है
तुम्हें अपने मन के शैतान को
और अपने चश्मे पर लगी धुल को हटाने की
उस नजर से दुनियाँ देखने की
जैसी वाकई में खुदा ने बनाई है😊-