Arneet   (©️ Arneet)
1.3k Followers · 49 Following

read more
Joined 4 May 2021


read more
Joined 4 May 2021
11 FEB AT 18:13

वादा करो कि मुझे कभी नहीं भूलोगे,
वादा करो कि मेरा प्यार याद रखोगे,
वादा करो कि अपने दिल में हमेशा मेरे लिए जगह रखोगे,
वादा करो कि मुझे देखकर कभी भी अपनी नजरें नहीं फेरोगे,
वादा करो कि मेरे साथ अपना व्यवहार कभी नही बदलोगे,
वादा करो कि कामयाब होने के बाद मेरे समर्थन को नहीं भूलोगे,
वादा करो कि मेरे लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ वक्त निकालोगे,
वादा करो कि कभी कभी फोन करके मेरा हाल पूछोगे,
वादा करो कि हमारे रिश्ते में कभी औपचारिकता नहीं रखोगे,
वादा करो कि ज़िम्मेदारियाँ निभाते- निभाते मेरे प्रति अपने कर्त्तव्य नहीं भूलोगे,
वादा करो कि मेरे मान सम्मान की हमेशा हिफाज़त करोगे,
वादा करो कि मेरे हर जन्मदिन पर प्यार से फुरसत में मुझे शुभकामनाएं दोगे,
वादा करो कि मेरे साथ सहानुभूति की भावना नहीं, प्रेम की भावना रखोगे,
वादा करो कि फेरे लेते वक्त अग्नि में मेरे प्रेम को भस्म नहीं करोगे,
वादा करो कि सात वचनों के साथ मुझसे किए वादे भी याद रखोगे।

-


11 FEB AT 16:01

मैं वादा करती हूँ कि तुम्हें हमेशा अपने दिल में रखूंगी,
तुम बहुत ख़ास हो, तुम्हारी जगह किसी को नहीं दूंगी,
तुम्हारा आना ज़रूरी नहीं, यादों के सहारे ज़िंदगी गुज़ार दूंगी,
कितनी भी तकलीफ़ हो, तुम्हारे आगे रोऊंगी नहीं, मैं हँसती रहूंगी।

-


9 FEB AT 15:33

उफ़्फ! तेरा इश्क़ भी यारा चॉकलेट जैसा है,
कड़वाहट और मिठास का ये मिश्रण अनोखा है।

-


8 FEB AT 23:31

आज मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है,
उनका चेहरा इतने दिनों बाद मैंने देखा है,
वही आँखें, वही पहले जैसा रूप, कुछ भी नहीं बदला है,
लेकिन कुछ परेशान नज़र आए वो, ना जाने क्या बला है।
वीडीयो कॉल पर ही सही, उन्होंने भी मेरी ओर देखा है,
उनकी सब परेशानी दूर हो जाए, बस मेरी यही दुआ है।
शायद आखिरी बार मैंने मेरे यार को देखा है,
दस दिनों बाद उन्हें किसी और का होना है।

-


4 FEB AT 23:31

Rose for collaboration with your quote is a wonderful surprise! I'm grateful for your appreciation. Collaborating with you is an incredible experience. Thanks a lot. 😊

-


4 FEB AT 14:03

इस ज़िंदगी को खुदरंग कहाँ पसंद आते हैं,
मेरे नसीब में तो ऐजाज़ भी आते जाते रहते हैं।
इबादत करके भी वो नहीं मिल सका,
विरह के तूफ़ान में उसका अक्स ही बच सका।
मेरी ज़िंदगी के विरानों को ही तो ख़त्म करने आया था,
गलती से मेरे ज़िंदगी को और वीरान कर गया।

-


4 FEB AT 13:43

वो बुरा इंसानी नहीं है, उसकी भी अपनी कुछ मजबूरियाँ थी,
उसकी गलती नहीं है, हमारी किस्मत में ही दूरियाँ थी।

-


3 FEB AT 14:52

उसे पछतावा ना ही हो तो अच्छा है,
मेरा दिल कहता है कि उसका प्यार सच्चा है।
मेरे पास वो कभी ना ही आये लौटकर,
मुझे खुशियाँ नहीं चाहिए किसी का दिल रौंदकर।
उसकी जिंदगी में आने वाली लड़की को तो वो पूरा मिले,
ज़रूरी नहीं हर किसी को उसका प्यार अधूरा मिले।

-


31 JAN AT 23:13

"बेहतरीन कल" के लिए अपने "आज" को ज़्यादा तबाह ना करना,
अगर कुछ "अच्छा" मिल जाये तो "बेहतरीन" की तलाश ना करना।
लोग अकसर भूल जाते हैं कि "आज" के भी कुछ अरमान हैं,
हम "कल" को हद से ज्यादा अहमियत देते हैं, इसलिए तो उसमें अहंकार है।

-


31 JAN AT 0:06

हमारे इतने करीब मत आइये जनाब, सारे काम अधूरे रह जायेंगे,
सिर्फ़ चाय दी है अभी हमने आपको, ऑफिस खाना खाये बिना जायेंगे?

-


Fetching Arneet Quotes