Armaan Satyam (सुकून के पल)   (Rangeen_alfaaz01)
413 Followers · 434 Following

read more
Joined 14 November 2018


read more
Joined 14 November 2018

दिखावे के रिश्ते से तो अच्छा है
अकेले रहिए आप ज्यादा खुश रहे गे।

-



मसले बहुत है रिश्तो में यहां...
इसलिए ही तो बेवजह बेपहान घूमता हूं।

-



अजीब समय चल रहा है।
किसी के सपने ले गए तो किसी के अपनो से दूर,
खराब समय का दौर है आया है तो खतम होगा।
इस समय जो परिस्थिति है उसे मिल कर सामना करना हैं
ये समय न जाति पात न भेद भाव करने का है ,हमे सब को मिल कर सामना करने का।
कितने ने अपनो को खोया यकीन अब नही कोई अपना दूर हो।
कौन दे इसका हिसाब जो खोया है उसका अफ़सोस बाकी है।
गम का सहारा लिए बैठे है अपने इस बात से हम नकार नही सकते।
बस अपनो का ख़्याल रखो मगर अपना भी ख़्याल रखो।

-



कितनी तो पैरासिटामोल
गोली खाई,
लेकिन तेरी मोहब्बत का
दर्द भी उतना,
कि ये गोली उस मोहब्बत
को नही भर सकती।

-



......

-



तुम पहले की तरह इश्क तो करो
फिर मै तुम्हरे इश्क मे डूब क्यों न जाऊँ
और तुम्हे फ़ुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना ज़रुर,
मैं नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हूँ
जो इस समय हर पन्ने इधर उधर बिखरे है
शायद इसे सयोज लेना फिर से इश्क मुकम्मल हो जाये।

-



ना जाने क्यो आज कल तकलीफ़
हो रही जीने मे
शायद इसलिए कि दिल नही है मेरा,
मेरे सीने मे
दम निकल जाये गा यार कोई कहदे
उस बेखबर को आ कर लौट जाये
मेरे दिल से
कब तक यादो के साथ वक्त्त बिताऊ
मै परेशान थका हू इस बहरम
ज़िन्दगी से ,अब तो
लगने लगा की मौत को गले लगा लूँ ।।

-



सिगरेट पहले मेरे लिये
महज धुआँ हुआ करता था
अब यह खुशबू
तुम्हारे होने का एहसास है!!

-



तू भी बड़ी कमाल की है
पता है तेरा अस्तित्व बढ्ने मे
तू मुझसे क्या क्या नही करती है
मै तेरी समझ से बाहर हू क्यू कि
मेरी ख्वाईशो मे मुझे पता नही क्या करवती हो
जब पूरा होने की गुजाइश नही
तब तुम आ कर भी चली जाती हो
ए इच्छा कभी पूरा नही होती न खतम होती।

-



तू दिल के कोने मे पता नही कहा छुपी है
तू तन्हाई, दूढ़ नही पाती मुझे
तुझसे दूर जाने की कोशिश करता हू
मै तुझसे जितना भी दूर जाऊँ
तू मेरा साथ नही छोड़ती
हे तन्हाई, मेरे जख्मो को कुरेद कर
मुझको न सताना
देख अब हिम्मत नही है मुझमे सहने की
टूटी उम्मीदो को फिर से कहने की।।।

-


Fetching Armaan Satyam (सुकून के पल) Quotes