मीठे बोल, एक विश्वासी व्यक्ति
निज फायदे के लिए.......
किसी की भी जिंदगी नर्क बना लेता हैं।
वफादार कुत्ते हैं इंसान नहीं 😊
-
क्या तस्वीर लगाऊं... तेरी
मैं..अपने इस आधुनिक दौर में..
यहां तो जज़्बात से ज़्यादा...
सिर्फ़लोगों को दिखावे की पड़ी हैं।-
रूठी बेगम👰... उड़ते बर्तन..🍽️
यह सब नजारे देखेंगे...🧐
चांद🌙 घर में लाने वाले
दिन में तारे✨💫... देखेंगे 🤭-
खुद से मैं.. हार जाऊ
वो मैं... चिराग़ नहीं हूं
इस दुनियां की दरबदर ठोकरों में भी
वो........दम नहीं की मुझे वो हरा दे!
मैं..मैं नहीं पर हाल में...मै हू ☺️
खुद से मैं... हार जाऊ
वो मैं..... चिराग़ नहीं हूं-
कुछ बेइमान भी ईमानदार हो गए
जब बात ईमानदारी की हो रहीं थीं
तो कुछ अहंकारी, दो-मुई भी ईमानदारी दिखाने आ गये
यह नजारा देख दुनियां भी शर्माने ढोंग करने से बाज़ नहीं आई
बस हालत बनाने और बिगाड़ने का श्रेय दो-मुई लोग ले गए।
-
वगीची बिगाड़े वांद्रो, सभा बिगाड़े फुहड़..
चैली बिगाड़े संत नै केशर मिळ गि धुड़।-
अगर गधा गंगा जायेण पवित्र वें तो दुष्ट मनख भी पवित्र वें !
पाप... आत्मा ने किये और धो... शरीर रहे हैं, कैसे?
#महाकुंभ-
पक्षी 🕊️ और पतंग 🪁की उड़ान में भी फर्क होता हैं!
पतंग 🪁 सिर्फ़ हवा के साथ उड़ान भर सकता हैं और पक्षी 🕊️ बिन हवा के और हवा के विपरीत भी अपनी उड़ान भरता हैं।-