जिंदगी जायफल हैं
फिर भी लोगों को घमंड हैं।-
कुछ बेइमान भी ईमानदार हो गए
जब बात ईमानदारी की हो रहीं थीं
तो कुछ अहंकारी, दो-मुई भी ईमानदारी दिखाने आ गये
यह नजारा देख दुनियां भी शर्माने ढोंग करने से बाज़ नहीं आई
बस हालत बनाने और बिगाड़ने का श्रेय दो-मुई लोग ले गए।
-
वगीची बिगाड़े वांद्रो, सभा बिगाड़े फुहड़..
चैली बिगाड़े संत नै केशर मिळ गि धुड़।-
अगर गधा गंगा जायेण पवित्र वें तो दुष्ट मनख भी पवित्र वें !
पाप... आत्मा ने किये और धो... शरीर रहे हैं, कैसे?
#महाकुंभ-
पक्षी 🕊️ और पतंग 🪁की उड़ान में भी फर्क होता हैं!
पतंग 🪁 सिर्फ़ हवा के साथ उड़ान भर सकता हैं और पक्षी 🕊️ बिन हवा के और हवा के विपरीत भी अपनी उड़ान भरता हैं।-
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता हैं!
मुझे हराने निकली है ए-जिंदगी
जरा कमर तू भी कस लेना...
तकलीफों के खेल में बड़ा हो रहा हूँ
तो मुकाबला भी अब कुछ लंबा चलेगा!!!-
"जाति"हैं की जाती नहीं पर ज़रूरत हो तो राह चलते राहगीर को भी बाप बना ले ती हैं "जाति"
"जाति" हैं पर जाती नहीं
#जाति
-
मुझे "इंतजार"था एक चांद का..
जिसे कुछ बादलों ने ओट लिया!
मैने बादल हटने का "इंतजार"किया
तब तक तो चांद किसी ओर का हो गया।-
झूठी शान-ओ-शौकत..तुम कितनी भी कर लो
छुपा न पाओगे तुम हकीकत अपनी हमसे...
जग को तुम दिखा दोंगे सब झूठ पर..हमसे कोई छुपा नहीं हैं तुम्हारा...😊
-