या ख़ुदा ये दहशत अब खत्म कर दे,
के बेवजह उजड़ी कोख़ माँओं के
अब देखे नहीं जाते । 😣😣-
ना किसी के आँखों का नूर हूँ,
पास है हर ख़ुशी मेरे
पर हर ख़ुशी... read more
रौशनी वही है
बस मायने बदल गए हैं,
के कल दिए जल रहे थे
और आज चिताएं।
शोर गुल और जमात कल
कुछ और था
कल तालियों और थालियों की गूँज थी
आज सिसकियों और चीखों की है।
बढ़ रहा हर दहलीज़ पे मौत पल दर पल
दिल दहल रहा मंज़र ये देख कर।-
एक ज़ुनून है इश्क़
जो सबके समझ नहीं आता,
समंदर के मौजों का मज़ा वो क्या समझेंगे,
जिन्होंने उम्र ही किनारों पे गुज़ारी हो ।-
When it hurts, it hurts
Don't make these Motivational quotes fool you.
Those words coming from the guys who never really bothered to look at you at first place, calm you.
Only you know what to do,
You have been doing this,
You will always do this.
This can be controlled for a time being
But you know it wont go.
It will stay there where it has been planted mercilessly.
When eac and every people shred you pieces by pieces for something that's not your fault.
And now people fulfill their responsibilities telling you it will pass and they will stay with you.
But you know they wont, you know they don't care.
Nothing is parmanent
Except pain.
And there is no escape from this misery. 🙂-
मैं ग़ुलाल ले के खड़ा रहा,
फिर आया होश तो याद आया
मैं तो हमेशा तन्हा ही था
और ये गैरों को अपना मानने
को मैं हमेशा अड़ा रहा ।-
मैं ग़ुलाल ले के खड़ा रहा,
फिर आया होश तो याद आया
मैं तो हमेशा तन्हा ही था
और ये गैरों को अपना मानने
को मैं हमेशा अड़ा रहा ।-
अबके बरस हमको भी
जमके होली मनाना है,
काँटो के मन में खटके
हमें वो गुलशन खिलाना है ।-
मानता हूँ मैं
आसान नहीं था मुझे समझना,
पर तुमने कोशिश भी नहीं की
गीला इस बात का है ।-