तेरे प्यार मे
दो पल की जिंदगी बहुत है
एक पल हँसी
और एक पल की खुशी बहुत है
यह दुनिया मुझे जाने या ना जाने
तेरी आंखे मुझे पहचाने यही बहुत है
♥️♥️♥️-
बस मन का सच्चा हू दिल का अच्छा हू
जो भी करता हूं दिल से करता हूं
अप... read more
When I miss you
I see you're picture
And
Small like idiot......
😊❤️🌍-
एक तुम जो मुस्कराते हो तो
तो जिन्दगी, जिन्दगी सी लगती है
एक तेरे होने से मुझे जीने की वज़ह मिलती है
रूह तक कांप जाती है
तेरे ना होने के ख्याल को सोचकर ही
एक तेरी खुशी मुझे अपनी खुशी सी लगती है
एक तेरे होने से जिन्दगी, जिन्दगी सी लगती है
😘😘😘
-
जहा भी मैं देखू बस
तुम्हे ही पाउ
चाहूं की हर सूरत
मैं सिर्फ तेरी सूरत हो
इतनी क्यू तुम खूबसूरत हो
😘😘😘-
शोर तो शोर मैं तो तुम्हारी
ख़ामोशियों को भी सुनना चाहता हूं
कहकर तो सब ब्यान करते हैं
मैं तो मोहब्बत आँखों मे बुनना चाहता हूं
❤️❤️❤️-
बारिश की बोली भी समझता हू
और हवाओ से यारी भी कर रखी है
तुम बस एक बार अपनी इन आंखो मैं डूबने का मोका तो दो
मैंने इश्क की तय्यारी भी कर रखी है-
तारीफ़ उसके होंठो की जो करू
तो उसकी आँखे बुरा मान जाती है
उसे कैसे बताऊ
जब वो एक पल भी ना दिखे
तो मेरी 100 बार जान जाती है-
उनकी आंखो के जलवे तो देखिये
कई हजार बीमार बैठे है....
वो मोहब्बत करने का मौका तो दे
हम तो कबसे तय्यार बैठे हैं।-
प्यार मैं अगर एक समझदार है तो
एक का थोड़ा बेवकूफ़ होना भी जरूरी है
क्योंकि जहा दो समझदार मिल जाए
वहा कौनसी कहानी होती पूरी है
-