Arjun Choudhary  
45 Followers · 35 Following

read more
Joined 12 February 2019


read more
Joined 12 February 2019
12 DEC 2020 AT 15:35

तेरे प्यार मे
दो पल की जिंदगी बहुत है
एक पल हँसी
और एक पल की खुशी बहुत है
यह दुनिया मुझे जाने या ना जाने
तेरी आंखे मुझे पहचाने यही बहुत है
♥️♥️♥️

-


28 NOV 2020 AT 19:58

When I miss you
I see you're picture
And
Small like idiot......
😊❤️🌍

-


9 MAY 2020 AT 18:42

एक तुम जो मुस्कराते हो तो
तो जिन्दगी, जिन्दगी सी लगती है
एक तेरे होने से मुझे जीने की वज़ह मिलती है
रूह तक कांप जाती है
तेरे ना होने के ख्याल को सोचकर ही
एक तेरी खुशी मुझे अपनी खुशी सी लगती है
एक तेरे होने से जिन्दगी, जिन्दगी सी लगती है
😘😘😘

-


7 APR 2020 AT 18:01

बड़ी बेशर्म होती है ये गरीबी
कमबख्त उम्र का भी लिहाज नहीं करती

-


17 FEB 2020 AT 23:25

जहा भी मैं देखू बस
तुम्हे ही पाउ
चाहूं की हर सूरत
मैं सिर्फ तेरी सूरत हो
इतनी क्यू तुम खूबसूरत हो
😘😘😘

-


12 FEB 2020 AT 19:46

शोर तो शोर मैं तो तुम्हारी
ख़ामोशियों को भी सुनना चाहता हूं
कहकर तो सब ब्यान करते हैं
मैं तो मोहब्बत आँखों मे बुनना चाहता हूं
❤️❤️❤️

-


28 SEP 2019 AT 21:23

बारिश की बोली भी समझता हू
और हवाओ से यारी भी कर रखी है
तुम बस एक बार अपनी इन आंखो मैं डूबने का मोका तो दो
मैंने इश्क की तय्यारी भी कर रखी है

-


27 SEP 2019 AT 19:14

तारीफ़ उसके होंठो की जो करू
तो उसकी आँखे बुरा मान जाती है
उसे कैसे बताऊ
जब वो एक पल भी ना दिखे
तो मेरी 100 बार जान जाती है

-


26 SEP 2019 AT 10:06

उनकी आंखो के जलवे तो देखिये
कई हजार बीमार बैठे है....
वो मोहब्बत करने का मौका तो दे
हम तो कबसे तय्यार बैठे हैं।

-


25 SEP 2019 AT 7:53

प्यार मैं अगर एक समझदार है तो
एक का थोड़ा बेवकूफ़ होना भी जरूरी है
क्योंकि जहा दो समझदार मिल जाए
वहा कौनसी कहानी होती पूरी है

-


Fetching Arjun Choudhary Quotes