करीब हो मगर फिर भी तुम हमसे दूर हो
दिल तो तोड़ कर जा चुके तुम,
फिर भी हमारे नाम के घमंड मे चूर हो....-
हमसे धर्म की बातें मत करना आजतक हमारे दिल मे कोई भेदभाव नही हुआ है,
हम भगवान को भी पूजते है और अल्लाह को भी मानते है फिर भी न जाने मुसल्सल हमे ये कहा गया है कि लड़का बिगड़ा हुआ है......-
Kuch aisa kar jayenge ki humaara kaam humaara naam kar jayega,
Jis din udenge to ye wada hai ki ye aasman chhota pad jayega....
-
ना उछल इतना तेरी रूह से वाकिफ हूँ,
आधी ही सही पर तेरी बात लिख दूंगा,
शायर हूँ अगर चाहा तो,
तेरी औकात भी लिख दूँगा....-
आज भी वो दिन आपके दीदार के याद करते है,
अब क्या बताएं हाल अपने,
हम तो अब अपनी परछाई से बात करते हैं...-
Trust me i am forgetting you,
Slowly but surely,
Also decided to don't look at you,
Even you are closely....
-
सोचता हूँ गलती किया था,
आपसे मोहब्बत करके,
माना की हमने ज़ाहिर न किया इश्क़ अपना था,
शिकवा इस बात का है आपको पता था फिर भी आप चले गए मना करके...
-
मैं अपनी ज़िंदगी कुछ ऐसे जीना चाहता हूँ,
बस कुछ लोगों का गुरूर कदमो के नीचे रखना चाहता हूँ..-
Pyaar ka nhi pata kitna karte hai,
Agar poochengi aap to bata denge,
Ki aapse puri raat baat karte hain fir bhi sirf 1 ghante lagte hain....-
इस दुनिया मे कुछ ज्यादा नही,
बस थोड़ा संकल्प चाहिए,
झुकती है दुनिया भी बस झुकाने का दम चाहिए....-