Arijit Mathur   (Arjit Mathur✨(only originals))
105 Followers · 22 Following

read more
Joined 23 June 2018


read more
Joined 23 June 2018
16 JAN 2022 AT 2:30

जो मांगो वो सारी इच्छाएं पूरी कर सकता है,
अमृत दूसरों में बांटकर खुद ज़हर पिया था,
मेरे भोले से भोला कौन हो सकता है ।

जो भक्ति से प्रसन्न होकर रावण को अपना महाभक्त कह सकता है,
अरे, मेरे भोले से भोला कौन हो सकता है,
कौन हो सकता है ।

-


2 MAY 2021 AT 20:31

काबिलियत तो बहुत है जनाब,
पर गुरूर किसी बात का नहीं रखता,
शायर हूं जनाब,
कलम से अपनी दिल की बात उकेरना आता है मुझे,
आपकी की तरह दिल में कोई बात नहीं रखता !!!!!

-


1 MAY 2021 AT 23:12

कुछ ऐसे बदल गए हैं आज कल ,
की लोगो से बात करना कम कर दिया,
पहले मिलकर मुस्करा देते थे,
अब वो भी बंद कर दिया ।।।।

-


26 APR 2021 AT 10:39

शांत मन और विश्वास रखिए ,
मंज़िल भी मिलेगी जल्दी,
बस थोड़ा खुदा पर विश्वास रखिए !!

-


25 APR 2021 AT 21:14

starts with joy and end happily

-


25 APR 2021 AT 20:54

My family

-


25 APR 2021 AT 20:34

जानता हूं खफा है तू मुझसे,
बस मेरी एक बात मान ले,
पिछे छोड़कर सारी बातें,
फिर से मेरा हाथ थाम ले ।

#A_note_to_life

-


25 APR 2021 AT 20:15

जानता हूं खफा है तू मुझसे,
बस मेरी एक बात मान ले,
पुरानी बातें को पिछे छोड़कर,
फिर से मेरा हाथ थाम ले...

-


30 JUL 2020 AT 10:04

ना जाने क्यूं जी रहा है, तू कल में तेरे सामने सिर्फ आज की घड़ी है,
छोड़ के तुझे आज की खुशी न जाने कल की क्यूं पड़ी है।

-


23 JUN 2020 AT 15:13

मोहब्बत की बात करती हो ,
अब तुम्हारे लिए हम PUBG भी छोड़ बैठे हैं,
ऐ मंज़िल अब तो मिल जा,
तेरे चक्कर मे न जाने हमारे कितने दोस्त हमसे नाराज़ हुए बैठे हैं ।

-


Fetching Arijit Mathur Quotes