जो मांगो वो सारी इच्छाएं पूरी कर सकता है,
अमृत दूसरों में बांटकर खुद ज़हर पिया था,
मेरे भोले से भोला कौन हो सकता है ।
जो भक्ति से प्रसन्न होकर रावण को अपना महाभक्त कह सकता है,
अरे, मेरे भोले से भोला कौन हो सकता है,
कौन हो सकता है ।
-
काबिलियत तो बहुत है जनाब,
पर गुरूर किसी बात का नहीं रखता,
शायर हूं जनाब,
कलम से अपनी दिल की बात उकेरना आता है मुझे,
आपकी की तरह दिल में कोई बात नहीं रखता !!!!!-
कुछ ऐसे बदल गए हैं आज कल ,
की लोगो से बात करना कम कर दिया,
पहले मिलकर मुस्करा देते थे,
अब वो भी बंद कर दिया ।।।।
-
शांत मन और विश्वास रखिए ,
मंज़िल भी मिलेगी जल्दी,
बस थोड़ा खुदा पर विश्वास रखिए !!-
जानता हूं खफा है तू मुझसे,
बस मेरी एक बात मान ले,
पिछे छोड़कर सारी बातें,
फिर से मेरा हाथ थाम ले ।
#A_note_to_life-
जानता हूं खफा है तू मुझसे,
बस मेरी एक बात मान ले,
पुरानी बातें को पिछे छोड़कर,
फिर से मेरा हाथ थाम ले...-
ना जाने क्यूं जी रहा है, तू कल में तेरे सामने सिर्फ आज की घड़ी है,
छोड़ के तुझे आज की खुशी न जाने कल की क्यूं पड़ी है।-
मोहब्बत की बात करती हो ,
अब तुम्हारे लिए हम PUBG भी छोड़ बैठे हैं,
ऐ मंज़िल अब तो मिल जा,
तेरे चक्कर मे न जाने हमारे कितने दोस्त हमसे नाराज़ हुए बैठे हैं ।-