Arif Khan   (©मोमिन गोरखपुरी)
927 Followers · 1.7k Following

read more
Joined 9 July 2018


read more
Joined 9 July 2018
12 APR AT 22:14

अफ़सोस है हमें किसी की पहली ख्वाहिश न बन सके,
हमको तो बस सराहा गया इत्तेफाक से ...

-


11 APR AT 21:13

बंध तो जायेंगे रस्मों में, उन वादों में जो हमने तुमसे किए हैं,
पर दरमियां अगर सच्चाई ना रही,
तो ये जान लेना कि तुमने सिर्फ एक जिस्म हासिल किया है, हमें नहीं।

-


27 MAR AT 1:25

ज़िंदगी में बहुत दूर जा कर पता लगता है,
के हमारे करीब कौन है ...

-


23 MAR AT 1:39

जहां लियाकत नहीं होती,
वहां लफ्फाजी ज्यादा होती है ... I

-


25 OCT 2024 AT 20:11


हाल ये है,
के इश्क़ के ताब में कोई जलना नहीं चाहता,
नब्ज़ के ग़ुलाम हैं सब, असाइशों पे बिकते हैं

صورت حال یہ ہے،
محبت کی تپش میں کوئی جلنا نہیں چاہتا ،
ہر کوئ نبض کا غلام ہے، خواہش پر بکتا ہے۔

-


7 JUL 2024 AT 1:24

तुम्हारा हुनर, चेहरा, कद, लहज़ा,
ये सब किसी भी हुस्न को चंद लम्हों के लिए तुम्हारा बना सकता है,
लेकिन उसी हुस्न को ताउम्र अपना बना कर रखने के लिए, फ़क़त बेशुमार दौलत होना जरूरी है , क्योंकि मर्दों के लिए इश्क एक महंगा शौक है |

-


6 JUL 2024 AT 22:18

हां ये सच है तन्हाइयां अब भी साथ हैं मेरे,
फक्र ये है, कभी गलत को सही नहीं कहा |— % &— % &

-


7 JUN 2024 AT 11:46

जीत लोगे ये संसार तुम, प्यार से,
पर डूबा दोगे सब, अहंकार से l

-


30 APR 2024 AT 8:24

अगर कोई शख़्स तुम्हें अकेला दिखे,
तो ये समझना के वो सच्चा है,
क्योंकि मुनाफ़िक़ के साथ,
हमेशा भीड़ नज़र आती है ... ।

-


25 APR 2024 AT 2:13

किसी से पेहली सी मोहब्बत माँगे भी तो कैसे माँगे,
के अब रिश्ते बनाये नहीं, खरीदे जाते हैं...।

-


Fetching Arif Khan Quotes