अफ़सोस है हमें किसी की पहली ख्वाहिश न बन सके,
हमको तो बस सराहा गया इत्तेफाक से ...-
आपसे 'वाह' की उम्मीद रखता हूँ!"
A budding writer-cum-poet, with all hear... read more
बंध तो जायेंगे रस्मों में, उन वादों में जो हमने तुमसे किए हैं,
पर दरमियां अगर सच्चाई ना रही,
तो ये जान लेना कि तुमने सिर्फ एक जिस्म हासिल किया है, हमें नहीं।-
हाल ये है,
के इश्क़ के ताब में कोई जलना नहीं चाहता,
नब्ज़ के ग़ुलाम हैं सब, असाइशों पे बिकते हैं
صورت حال یہ ہے،
محبت کی تپش میں کوئی جلنا نہیں چاہتا ،
ہر کوئ نبض کا غلام ہے، خواہش پر بکتا ہے۔-
तुम्हारा हुनर, चेहरा, कद, लहज़ा,
ये सब किसी भी हुस्न को चंद लम्हों के लिए तुम्हारा बना सकता है,
लेकिन उसी हुस्न को ताउम्र अपना बना कर रखने के लिए, फ़क़त बेशुमार दौलत होना जरूरी है , क्योंकि मर्दों के लिए इश्क एक महंगा शौक है |-
हां ये सच है तन्हाइयां अब भी साथ हैं मेरे,
फक्र ये है, कभी गलत को सही नहीं कहा |— % &— % &-
अगर कोई शख़्स तुम्हें अकेला दिखे,
तो ये समझना के वो सच्चा है,
क्योंकि मुनाफ़िक़ के साथ,
हमेशा भीड़ नज़र आती है ... ।-
किसी से पेहली सी मोहब्बत माँगे भी तो कैसे माँगे,
के अब रिश्ते बनाये नहीं, खरीदे जाते हैं...।-