जिंदगी का रास्ता लगता है अब शुरू हुआ है,
मंज़िल का कुछ पता नहीं हार बैठा है तेरा इंतज़ार मैं...!-
(Male)
हर मुलाक़ात का अंज़ाम जुदाई क्यों है,
दिल के हर कोने में ये तन्हाई क्यों है,
जिसे अपना बनाओ फिर छोड़ के जाओ,
उसी से आखिर ये बेवफ़ाई क्यों है?-
आज फिर दिल ने एक ख्वाब सजाया,
आज फिर हमने उसे समझाया,
चाहतें तो बहारों सी थीं,
मगर हकीकत ने हर बार रुलाया...!-
Time moves on without delay,
Dreams endure, they never decay.
Cherish the moments that make you glow,
Let wrinkles from worries no longer show.
Say goodbye to the year that's gone,
Greet 2025 with Hope, Joy and Fun...!
-
उनको रूठ जाने का सौख था,
हमें उन्हें मनाने का,
उनको दूर जाने का जुनून था,
हमें उन्हें पास बुलाने का,
दिल के जज़्बात वो समझ नहीं पाते,
और हमें सौख था उनके दिल को समझने का...!-
मैने बहुत गलतिया की है नशे में, प्यार बस होश मैंने किया था... अब तो आलम ये है कि, उस प्यार की याद मैं पिये जा रहा हूँ...!
-
कुछ लोग ग़म-ए-उल्फत में जिया करते हैं,
तो कुछ राज़-ए-उल्फत को ग़म बना लिया करते है...!-