That act as a slow poison which harbor our mind of not getting things done in past..!!
-
कैसे प्रश्न में उलझाया है जिंदगी ने, कहती है :-
तुम तो सबके बन गये,
अब ढूंढों तुम्हारा अपना कौन है..॥-
No one can make a dollar in a day..
Before, that Everyone have to fight with their BAD DAYS TO GET A GOOD DAYS..!-
ज़रा वक़्त आने दो ;
ज़रा मोके मिलने दो ;
लोटकर वो भी आयेगें;
ज़रा काम आने दो॥-
Many a times, we sacrifice EVERYTHING for our Loved Ones..
And eventually, they sacrifice Us for EVERYTHING..!!-
हम भी तेरे कदमों को छूना चाहते हैं ;
चाहते हैं फिर से तेरी उस खुबसुरती का दिदार करना;
जिसमें तूने हमें ठोकर देने के बाद, महफूज़ से अपने आचल में रखा हैं....
चाहते हैं फिर से वही अहसास करना जब तूने;
एक माँ बनकर हमें बहुत सी शिक्षाओं से नवाज़ा हैं....-
Faith in GOD..!!
Give Darkness a Light by the replacement of CAN with WILL...!!-
हम भी चले थे अपने खोए हुए रिश्तों की तलाश में,
तभी वक़्त ने पत्थर की ठोकर देते हुए कहा कि,
" असल में तलाश उनकी की जाती जो खो जाते है,
नाकी उनकी जो बदल जाते है"...।।-