जिस आदमी के पास एक चेहरा होता है
उसे कभी तनाव नही होता
तनाव सदा उसे होता है
जिसे बार बार चेहरे बदलने पड़ते है-
Archita Dubey
(Archita Dubey)
24 Followers · 8 Following
A Mirage
Joined 19 October 2020
19 SEP 2022 AT 14:28
24 AUG 2022 AT 13:37
"भगवान श्री कृष्ण कहते हैं"
दिन हुआ है, तो रात भी होगी
मत हो उदास बंदे, भजन करेगा तो बात भी होगी
इतना प्यार करते हो तुम मुझसे,
एक समय ऐसा भी लाऊंगा कि भजन सिमरन पर हर रात अपनी मुलाकात भी होगी
जय श्री राधे-
16 MAY 2022 AT 21:10
किसी के जाने का गम क्यों करें
खुद को तन्हाई से बर्बाद क्यों करें
साथ देने वाले भी शमशान से आगे नही जाते-
22 JAN 2022 AT 13:45
इतनी दूर नही जाना की
चाह कर भी तुम्हे पा न सके।
याद कर के तुम्हे बता न सके
दर्द ए दिल भी ज़ाहिर कर न सके।-
16 JAN 2022 AT 19:32
खुशियाँ हमारे ही भीतर है
फर्क है
दो रात के बीच एक दिन देखना
या
दो दिन के बीच एक रात देखना-
13 JAN 2022 AT 17:46
तेज़ हवाएं चले बादल बिगड़ें ज़मीन अपना रूप बदले
सब मैं ही तो करती हूं
तुम्हारी निग़ाहों के तले एक शैतान पले
लेकिन वो बन्दा ठीक है-
30 DEC 2021 AT 16:30
There is a distinction between simply surviving and really thriving.
-