अपनी दुनिया तलाश करनी है ,
इसी दुनिया में सबको |
यूं तो लाख मिले हैं लोग यहाँ ,
पर अपनी कहानी तलाश करनी है ,
कुछ कहानी कह दी हमने,
बहुत कुछ आगे और कहनी है,
इसी दुनिया में सबको
अपनी दुनिया तलाश करनी है !
रास्ते तो बहुत है मगर,
मंजिल की पहचान करनी है,
तूफ़ा तो बहुत है मगर,
साहिल की पहचान करनी है।
इसी दुनिया में सबको
अपनी दुनिया तलाश करनी है ....
सच झूठ के मुखौटो में ,
अपनो की पहचान करनी है,
इसी दुनिया में सबको
अपनी दुनिया तलाश करनी है ....🍁
-
feeling .... read more
परशनियो से घिरे आसमानो के बीच,
संघर्ष के बादलों के बीच ,
मेरे हर दुख-दर्द के बीच,
ना दिखने वाले हर गम के सर्द हवाओं के बीच,
मुझे सुकून की सिर्फ एक चादर मिली ...
और वो हो तुम ❤️-
मासूम-सी हंसी थी, अंजानो का चेहरा था,
चला गया वो बचपन जिसमे नादानियों का पहरा था |
HAPPY CHILDREN'S DAY-
A salute to all those who are frontline workers in this period of severity ,
A big thanks to all those who are constantly staking their lives to save ours.!!!
They are putting themselves into" danger zone "just to make us stay in the "comfort zone".
-
ख़ामोशी छुपाती है ऐब-हुनर दोनों,
शक्शियत का पता गुफ़्तगू से चलता है |-
प्यार बेवक्त-सी वो बारिश है,
जो केवल
उसमे भीगते समय ही
सुख देती है।-
सिर्फ स्वदेशी अपनाना ही गांधी नहीं,
देश के लिए स्व को देना भी गांधी है।
सिर्फ गलत का विरोध करना ही गांधी नहीं,
गलत ना करना भी गांधी है।
सिर्फ नेतृत्व करना ही गांधी नहीं,
ज़रुरत पर अनुगामी सोच भी गांधी है।
सिर्फ़ अनशन करना ही गांधी नहीं,
आवाज़ उठा कर अत्याचार की कमर तोड़ना भी गांधी है।
सिर्फ नोटों पर छप जाना ही गांधी नहीं,
उनके विचारों को अपनाना भी गांधी है।
सिर्फ आस पास की सफ़ाई ही गांधी नहीं,
मन और सोच की स्वच्छता भी गांधी है।
सिर्फ खुली सोच ही गांधी नहीं,
बेकार मानसिकता का बहिष्कार भी गांधी है।
सिर्फ "दांडी " करना ही गांधी नहीं,
हमेशा सही राह का पथिक होना भी गांधी है।
सिर्फ गांधी और लाल होना ही काफी नहीं,
खुद की एक सच्ची पहचान होना भी गांधी है।-
कुछ यूं सजा दी हमने
खुद को हर ख्वाब सजाने के लिए,
टूट कर खुद ही हमने
खुद को हर दर्द भुलाने के लिए,
हिसाब तो सही ही किया था
यादों के पन्नों से हर कर्ज हटाने के लिए,
मगर सही ही कहा है किसी ने-
कम नहीं होता है वो शिकवा
जो हो खुद को ही डुबाने के लिए।
-