Archi agrawal   (Archi)
1 Followers · 3 Following

Joined 2 March 2021


Joined 2 March 2021
16 JUN 2021 AT 12:17

जिंदगी के सफर में थक कर बैठा इंसान सा हू
थोड़ा सा ही सही पैर के काटो से परेशान सा हू
यू तो सफर में हर किसी के होती हैं मुश्किलें
पर लगता है जेसे मैं उनका पसन्दीदा इंसान सा हू

-


1 SEP 2021 AT 20:53

कठोर हो गया है दिल ग़मों को छुपाते छुपाते
हर एक दिन हर पल मन को सब्र दिलाते दिलाते
हर शख्स को पता चल चुकी है मेरी उदासी की बजह
बस थक गयी हू तो तुम्हें बताते बताते

-


29 AUG 2021 AT 19:08

जिंदगी में कुछ नहीं है ग़मों के अलावा
नीद मे कुछ नहीं सपनों के अलावा
और हमारी दिल मे किसी और के लिए कोइ जगह नहीं आपके अलावा

-


31 JUL 2021 AT 12:40

उसके पंखों को कभी खुलने नहीं दिया गया
उड़ना चाहती थी वो पर उड़ने नहीं दिया गया
लोगों की बातों को उसकी जिन्दगी का हिस्सा बना दिया गया
और फिर एक बार उस लड़की के सपनों को दबा दिया गया

-


18 JUL 2021 AT 8:32

कोइ गम नहीं हर तरफ खुसी है
साथ है तू तो मुझे क्या कमी है
जिंदगी के इस सफर मे कोइ मोड़ नहीं आएगा
और इस दिल मे सिवा तेरे कोइ और नहीं आएगा

-


18 JUL 2021 AT 8:31

कौन कहता है लड़के हर चीज को दरकिनार करते है
दिखाते नहीं है पर सबकी फिक्र हर बार करते हैं
माँ बाप के सपनों का सिर पर भार रखते है
और लड़के ,साहब सबसे पहले अपना परिवार रखते है

-


12 JUL 2021 AT 8:48

लोगों की आदत भी कितनी खराब है
सीधेपन को वो समझते अपराध है
दूसरों की खुशियो से वो जलते आज है
देखो ना ज़माना कितना ख़राब है

-


8 JUL 2021 AT 11:55

कुछ जलने वाले भी होने चाहिए
लोगों को अपनी कामयाबी से जलते देखने का मजा ही कुछ और है

-


8 JUL 2021 AT 11:33

लफ्जों से हर तो कोइ समझ लेता है
जो आवाज सुनकर बता दे उदासी की बजह ऐसा चाहिए

-


6 JUL 2021 AT 9:44

इस दहेज की परम्परा भी पता नहीं किसने बनाई
इसी प्रथा के कारण बेटियाँ कहलाती है पराई
बेटी के बाप ने उनके दरवाजे पे गुहार लगाई
मेरी बेटी को मिले जीवन भर की खुशिया
चाहे दाव पर लगानी पड़े मुझे जीवन भर की कमाई
उन लोगों ने बाप का प्यार देख अपने बेटे की कीमत और बढ़ाई
बेचारे बाप ने अपना घर बेच बेटी की खुशिया बचाई


Part - 1

-


Fetching Archi agrawal Quotes