लेकिन कमी है कुछ ये सोच
तू कर न पाया कुछ
बैठा रहा और अधिक संसाधनो के इन्तज़ार में
गंवाता रहा क्षण क्षण यूंही बेवकूफी में
होश आया तो ये क्षण सालों में तब्दील हो चुके थे।
इसलिए इन्तज़ार मत करो जो है कम नहीं हैं
उसी से शुरूआत करनी चाहिए
क्योंकि तुम्हे सहारा तुम्हीं दे सकते
लोग बस ताने देते हैं।-
Archana SS
1.0k Followers · 2.5k Following
सब मोह माया हैं 😊😊💯
Joined 25 February 2022
1 MAY AT 0:10
24 APR AT 1:09
तुम्हें अच्छा और बुरा बोलने वाले हर तरह के लोगों से
बहुत जायदा प्रभावित नहीं होना चाहिए।-
27 MAR AT 22:37
पाने के लिए हम हमेशा बेचैन रहे
मिल जाती तो भले ही वो चैन न भी मिलता
जैसी हमने कल्पना की है
मगर न मिल पाने की बेचैनी महसूस बहुत बुरी होती है ।-
24 MAR AT 20:30
समझ नहीं आता कि क्या लिखूं
मन में तो आता है कि क्या क्या लिख दूं
मगर लिखने बैठो तो विचार गायब हो जाते हैं
फिर लगता है न ही लिखने बैठते
मगर मन कहना है कुछ तो लिखा जा सकता है
बड़ा असमंजस में पड़ गए हैं।😟-
29 JAN AT 0:24
इन्सान भूल जाता है
कि उसमें कोई न कोई विशेष बात होती है
यदि उस बात का नियमित अनुसरण करें
तो उस कार्य में वो इन्सान परिपक्व हो सकतें हैं।
-