Archana Sinha   (Archu)
28 Followers · 5 Following

जिंदगी कभी खुशी कभी गम
Joined 25 September 2019


जिंदगी कभी खुशी कभी गम
Joined 25 September 2019
27 JUL 2022 AT 16:36

" जिन्दगी हर मोड़ पर सिखाती है जीना !
कभी अपनों से सीखा तो ,
कभी खुद के अनुभव से !"

अर्चना सिन्हा ✍️

-


30 JUN 2022 AT 18:13

"खुद पर है भरोसा,
इसलिए मैं खास हूं !

खुद की फेवरेट हूं,
इसलिए आत्मविश्वास के साथ हूं ।"

अर्चना सिन्हा ✍️

-


26 JUN 2022 AT 17:50


" खुशियों के अनमोल पल को
दिल में संजोए रखा !

किसी की नजर न लगे ,
दूसरे से उसे छुपाए रखा !!

अर्चना सिन्हा ✍️

-


12 MAY 2022 AT 19:54

" इतना प्यार कभी न करना कि ,
तुम मेरी जरूरत बन जाओ !

साथ मेरा इतना देना तुम कि ,
स्वालंबी बन अपने लिए जीना सीख जाऊं !!"

अर्चना सिन्हा ✍️

-


8 MAY 2022 AT 14:40

मां
******
सब कहते है मैं तुम जैसी हूं ,
शक्ल सूरत भी तुमसे मिलती है ,
तेरी परछाई हूं मां ,
तुम जैसी अब दिखने लगी हूं !
झुझलाहट भी तेरी जैसी ,
क्षण में प्यार भी तुम जैसा करने लगी हूं !
हर काम को परफेक्ट करने में ,
अब समय को महत्व देने लगी हूं !
पसंद कुछ एक से हो गए है ,
मेरे सारे नखरे अब ढह गए है ,
जिस काम के लिए डांटती थी तुम ,
देखो ,वो न जाने कैसे खुद व खुद करने लगी हूं ।
थोड़ी जिद्दी तुम जैसी हूं ,
काम करने की ठान लू तो करके छोड़ती हूं
वक्त का फेर है केवल देखो ,
कितना मैं बदल गई हूं ,
बिल्कुल तुम जैसा सोचने लगी हूं ।"

अर्चना सिन्हा ✍️

-


26 APR 2022 AT 13:43

" कुछ वक्त चुरा लूं अपने लिए ,
ये ख्याल हमेशा जहन में आता है !

अकेले में दिल की बात लिखूं ,
कई बार मन करता लेकिन कलम रुक जाता है !

अनेक विचार दिल में उमड़ते ,
लहरों सा दिमाग में टकराते और वापस लौट जाते !

कभी खुद का ख्याल तो कभी लोगों का विचार आता है
क्या सोचती है "अर्चू "लिख दे मन कई बार कहता है "

अर्चना सिन्हा ✍️

-


22 APR 2022 AT 23:23

" दिल के जज्बात दिल में दफन हो जाते है ,
ओठों तक आते ही अल्फाज बदल जाते !

दर्द भी छुप जाते नकाब लगे चेहरे की तरह ,
हाले दिल की बात कहां किसी से कह पाते ??"

अर्चना सिन्हा ✍️

-


31 DEC 2021 AT 0:12

" अच्छा और बुरा कोई नहीं होता ,
वक्त ही है जो किसी को अच्छा ,
तो किसी को बुरा बना देता है !

शिकायत कभी वक्त से नहीं की ,
क्यों तुम इतना बदलता है ??

किसी को धनी से गरीब तो ,
किसी को गरीब से धनी बनाने में ,
तुम्हे वक्त क्या मजा मिलता है ?"

अर्चना सिन्हा ✍️

-


30 DEC 2021 AT 13:06


"कुछ ख़्वाब दिल के ,
कुछ अरमान ,
वक्त के साथ फिसल जाता है ,
आखिर क्यों नहीं ...
समझ पाता कोई दिल की बात ?"

अर्चना सिन्हा✍️

-


25 JUL 2021 AT 19:18

सावन का महीना
************
सावन का महीना
बारिश की फुहार ,
याद आता अपना बचपन ,
बारिश को देख बार बार !
बारिश की फुहार में ,
भींगते थे कभी हम ,
कागज की नाव बना ,
बारिश की जमा(ठहरे) पानी में ,
चलातें थे कश्ती बड़े शान से हम ,
ऐसे बीते थे अपना प्यारा बचपन ।
तपती गर्मी के बाद ,
बारिश की फुहार देख ,
भींगने को मचलते थे कई बार हम ,
बहुत प्यारा लगता था सावन का मौसम !
सावन में हाथों में मेंहदी रचाते ,
मेंहदी का रंग लाल हाथो में देख बहुत खुश हो जाते ,
प्यार की गहराई हाथो में चढ़े लाल रंग से आकते,
सावन का झूला
सखियों के संग अनेक बार है ,
भगवान का भजन और गीत के संग ,
समरण करते थे भगवान को हम !
सावन का महीना ,
बारिश की फुहार धरा में छाई हरियाली बेशुमार,
चारो तरह खिलते रंग बिरंगे फूल हजार !
आज भी प्यारा लगता है सावन का महीना ,
बारिश को देख भींगने को मचलता है हरबार मन मेरा ।
धन्यवाद
अर्चना सिन्हा ✍️







-


Fetching Archana Sinha Quotes