ÃrÇhÂñà PâThåK   (KâShÍ Diary✍️)
804 Followers · 30 Following

read more
Joined 2 October 2018


read more
Joined 2 October 2018
27 NOV 2024 AT 22:21

जब प्यार होता है
तब प्यार समझ नहीं आता
जब तक समझ आती है
तब तक प्यार प्यार नहीं रहता

-


20 NOV 2024 AT 19:11

फिर तू रहे चाहे जहां पर

-


8 NOV 2024 AT 22:15

सब कुछ वही है पर ना जाने क्यों
कुछ बदल सा गया है तेरे मेरे बीच
तू तो वही है पर तू नहीं है जाने क्यों
बेबाक सा रिश्ता अपना अब झिझक और खामोशी के साए में सिमट गया है
सब कुछ वही है पर ना जाने क्यों
कुछ बदल सा गया है तेरे मेरे बीच

-


27 OCT 2024 AT 22:11

तुम्हारा घर....
जहां हर कोने में यादें हैं तुम्हारी
तुम्हारी गैर मौजूदगी में जहां खामोशी भी गूंजती हैं
तुम्हारे साथ गुजारे लम्हों की चीखें शोर मचाती हैं
तुम्हें फर्क भी नहीं पड़ता मेरी गैर मौजूदगी से
पर मुझे ये खामोशी भी खाए जाती है हर रोज़ तेरे बगैर

-


26 OCT 2024 AT 1:07

कोशिशें की लाख मैंने
भुला दूं तुझे मैं भी
जीना सीख लूं तेरे बिन
तुझसे दूर रह कर खुश
रह लूं मैं भी तेरी तरह

-


24 OCT 2024 AT 19:31

इतनी कमज़ोर तो नहीं थी
हमारे रिश्ते की डोर
फिर क्यूं इतनी गांठें पड़ गई इनमें

-


23 OCT 2024 AT 19:47

अब सब्र करना चाहते हैं
शिकायतें कर ली बहुत
अब खामोश रहना चाहते हैं

-


22 OCT 2024 AT 22:21

रिश्ता तो हम दोनों का था
फिर ये बढ़ते फासले सिर्फ
मुझे ही क्यूं दिख रहे

-


11 OCT 2024 AT 14:06

तेरे और मेरे दर्मियां है
पास तो हैं पर
मीलों सी दूरियां हैं।

-


9 OCT 2024 AT 12:47

कुछ रिश्ते इसलिए भी खामोश हो जाते हैं
क्योंकि उनमें सुनने वाला कोई नही होता

-


Fetching ÃrÇhÂñà PâThåK Quotes