कर्म हमारे हांथ में है
वो हम कर रहे है,
परिणाम का मोह नहीं है!-
तुम ऐसे बनना कि,
जब कोई तुम्हें चुने
तो वो अपने चुनाव
पर गर्व महसूस करे,
न कि अफ़सोस
मनाए!-
जब कोई व्यक्ति बार-बार
अपने शब्दों व व्यवहार से
आपके हृदय को आघात पहुंचाये,
तब आप पलटवार किए बगैर
वहां से हमेशा के लिए हट जाए,
ताकि आप और उसमे अन्तर नजर आए।-
पाने का हुनर आया ही नही
खोने का हुनर छोड़ा ना गया,
होठों पे खुशी आई ही नही
रोने का हुनर छोड़ा ना गया,
सुख का खजाना जितना था
सारा का सारा चला गया,
जो भी था प्यारा चला गया
जीने का सहारा चला गया।-
दर्द दरिया बन गया
तो उसका रास्ता मोड़ के,
हम तो उड़ जायेंगे
हर एक गम को पीछे छोड़ के,
दर्द सुनने और सुनाने
बन्द हमने कर दिये,
आँख से आंसु बहाने
बंद हमने कर दिए।-
आप रिश्तों की मर्यादाओं को ना भूले,हम अपना व्यवहार नही बदलेंगे!
-
कभी-कभी काला बादल
ही पूरा अम्बर लगता है,
माना कि उम्मीदों से भी
कभी-कभी डर लगता है,
पर बिना लड़े डर से कोई
भी नौका कभी पार नही लगती,
अगर साथ हो कोई तो
उम्मीदे कभी भार नही लगती।-
नदिया अपना मार्ग नही बदलती,उन्हें मजबूर किया जाता है,बदलने के लिए!
-