Haal ye hai apni halat par
Ki
Gaur karne se bacch rhai hu mai-
Archana Archi
(Archana Archi)
72 Followers · 2 Following
I’m☝️a simple👩girl who hides👁a thousand1⃣0⃣0⃣0⃣feelings .....
Joined 7 May 2019
1 FEB 2022 AT 17:49
लाखों सदमें ढेरों ग़म।
फिर भी नहीं हैं आंखें नम।।
इक मुद्दत से रोए नहीं,
क्या पत्थर के हो गए हम।।
यूं पलकों पे हैं आँसू,
जैसे फूलों पर शबनम।।
ख़्वाब में वो आ जाते हैं,
इतना तो रखते हैं भरम।।
हम उस बस्ती में हैं जहाँ,
धूप ज़ियादा साये कम।।
अब ज़ख्मों में ताब नहीं,
अब क्यों लाए हो मरहम।।-
30 DEC 2021 AT 11:25
एक इच्छा तुम्हे मंजिल तक
पंहुचा देगी...
लेकिन
अनेक इछाइए
तुम्हे मंजिल से
भटका देंगी।
-