तू भी आजमा ले ऐ जिंदगी
तुझे किसने रोका हैं.......
अंदाज ही अपना बेमिसाल हैं
जिसे देखकर तू क्या?....
हर कोई चौका हैं-
हर रिश्ते मे मिलावट देखी है
कच्चे रंगो की सजावट देखी है
लेकिन सालो साल देखा है माँ को
उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता मे कभी कोई मिलावट देखी।-
बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें
या ज़मीन पर
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी-
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम,
नया साल मुबारक हो तुझे एकदम🥳
😊😊😊-
भीगी आँखों से मुस्कुराने का भी एक मजा है
हँसते हँसते पलके भिगोने का भी एक मजा है
बात कह के तो कोई भी समझ लेता है
खामोशी को समझने का भी एक मजा है।-
चुप हूँ तो पत्थर न समझना मुझे
दिल पे असर हुआ है
किसी अपने की बात का....!!!-
न कर मोहबात तेरे बस की बात नहीं
जिस दिल से मोहब्बत करते है
वो दिल तेरे पास नहीं-
हमारा दिल ऐसे टुटा है
जैसे किसी ने मार दिया हो शीशे पे पत्थर
फिर भी
लिखा है
हर टुकड़े पे
आपके नाम का वो रंगीन अक्षर ।-
हम क्या हैं और क्या समझते हैं लोग
दोस्तो - नहीं होते कई राज़ बताने वाले
तन्हाइयों में कभी आकर तो देखो
रोते है केसे
सबको हंसाने वाले।-
समय के साथ बदल जाओ
या फिर समय बदलना सीख लो
कभी भी किस्मत को मत कोसो
हर हाल में संभलना सीख लो।-