तेरी बाहों के आगे मेरी दुनिया कहां है
तेरी जुल्फों के आगे मेरी खुशियां कहां है,
तू मयस्सर है मेरे पास तो जिंदगी है चलती;
जो तू ना हो तो फिर जिंदगी कहां है .....🌻
© आradhya🥀— % &-
ये उल्फत है या तेरी कुरबत है
ये दिल नहीं जानता ,
तेरी सूरत के अलावा ये और
किसी सूरत को नहीं पहचानता,
और हज़ार खत तेरे नाम लिखे है मैंने
तू अब भी मेरी मोहब्बत से बेखबर है?
नहीं ,मेरा दिल नहीं मानता.....🥀
©आradhya ✍🏻✨
-
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है..
अच्छा भी और बुरा भी
रास्ता भी और वास्ता भी !!!
-
ए खुदा ,तुझे क्यूं मुझ पे तरस आता नही ,
मैं अलग हूं ,गलत नही, क्यूं मैं इस दुनिया को
समझ आता नही,
दर्द मुझे इतना मिला है की ,दर्द शब्द भी कांप
उठता है मेरा दर्द देख कर
अब उस दर्द को भी मेरा दर्द देखा जाता नही...🥀
© आradhya ✨ ✍🏻-
Tum mere jivan ke alankar ho
Bin tumhare meri koi kalpna tk nhi ho skti....🥀
© आradhya ✍🏻-
इस दिल को नही सताओगे क्या....
गलतियां चाहे जिसकी भी रही हो ,
चलो मैं ही मांग लूंगी माफी पर सच बताओ
क्या तुम मुझे नही अपनाओगे क्या,
ये रातें आज भी घुट घुट के गुजरती हूं मैं
एक दफा और आ जाओ मुझे छोड़ जाने के लिए ही सही ,
और तुम्हे तो खुशी मिलती थी न मुझे रोता देखकर
अब क्या मुझे रुलाने के लिए भी नही आओगे क्या.....🥀
© आradhya✍🏻-
It started with
'Gussa aata h yr'
And ended with
" Kya kru tumhari aawaz sunke hi pighal jata hun " 🥀-
It started with
'Tum hans kyun rahi'
And ended with
"Meri mam ko sharmana bhi aata h" 🥀
-
It started with
' Tum rote huye bilkul bhi achi nhi lgti '
And ended with
"Mai tumhe glti se bhi chot nhi phncha skta "-