कुछ बातें मुझे भी तो बताया करो ।
चाहे पूरा ना सही,
पर कुछ पल तो
मेरे साथ भी बिताया करो।
-
...
क्योंकि चाॅंद की ही तरह
पसंद तो हो तुम मुझे, पर तुम मेरे साथ नहीं
तुम दिखते तो हो मुझे, पर कभी रूबरू होते नहीं
निहारती तो हूॅं हर रोज तुम्हें, पर कभी लफ्ज़ बयां करती नहीं
चाह तो बहुत है तुम्हारी, पर शायद तुम्हें पा सकती नहीं ।
-
आती है
मैं खो जाती हूॅं उसके ख़्यालों में...
उन ख़्यालों में,
जब मिले थे हम पहली बार,
जब पड़ी थी हम पर बारिश की फुहार...
जब थामा था उसने मेरा हाथ,
जब कहा था उसने कभी ना छोड़ेगा मेरा साथ...
ख़ैर... ये हुआ भी तो है बस ख़्यालों में-
जिनके बारे में हम...
क्या वे भी अपने फ़ुरसत के क्षण से
निकालते होंगे कुछ पल...
हमारे ख़्यालों में डुब जाने को?-
बस मैं और तुम साथ रहें...
फिर चाहे जो गम आए,
मिलकर हम उसे पार करें...
-
When You & I met for the first time...
It was like
The Stars shining at their best...
The Moon was completely round...
The birds chirping the purest form of love...
The flowers showering the beautiful blossom...
.
.
The night was more ravishing than earlier.-
Don't wait for others
to make you feel
Special......
Just do it for Yourself
in your own way.-
Everytime
when my phone flashes
notifications....
I know
it's not you...
Still I hope
It's you.-