कि सीख बहुत पुरानी ये
जो गुमशुदा हुई कहानी है,
भाग रहे लालच में सभी
और लगी होड़ पाने कि सब है,
ये दौड़ कहां तक जाएगी
और दौड़ कहां तक पाओगे,
बिना सोचे इस लोभ में
तुम दौड़ कहां तक पाओगे।।
-
अराधक राजपूत
(Pendown 🖌️)
17 Followers · 7 Following
*Nothing to say* 🙂
Joined 4 May 2020
11 JUN 2022 AT 19:59
17 DEC 2021 AT 16:53
जायेज़ा ले रहे रिश्तों का वो मानो
बग़ैर जाने हकिकत यहां,
मुश्त-ए-ख़ाक हुए कई आशिक़ यहां तो
तुम क्या पाओगे हमसे होकर खफा??
-
27 NOV 2021 AT 17:44
Correct me to the point where you won't find anyone better then me to spend your life with.❤️
-
28 SEP 2021 AT 20:24
कमी इस बात कि है
कि वक्त अब ठहरने को है,
लौटने को हुए वो जैसे
ये दिल अब रूठने को है,
फिर मिलेंगे कहीं
इस बात कि तसल्ली तो है,
तसव्वुर मेंही सही
पर मुराद ये दिल कीही तो है।
-
27 SEP 2021 AT 16:57
महज़ कुछ दिन ही बीते थे पर
लहजा अब कुछ और था,
बदले हुए थे नगमें सारे
या ताबीर मेरे सपनों का था,
लौटने कि जब बात हुई उसकी
और मन मेरा ख़ामोश रहा,
अफसाना लगा एक पल का जैसे
दोष मगर कुर्बत का था।
-
24 AUG 2021 AT 14:36
*तुम चार पीढ़ियों से मुस्लिम हो
तो तुम्हें इस्लाम इतना प्यारा है..*
*हम अनादिकाल से सनातनी हैं,
हमारे गर्व की कल्पना भी नहीं कर सकते तुमतो*
*जय श्री राम*🚩-