जो मुझ से छुड़ा वो बेशक़ किसी और को मिला,
और जो मुझे मिला उसे पाने की ख़्वाहिश तो सब ने की।-
ये जो शरमा के नजरे झुका देती हौ ना
मेरे दिल की धड़कनौ कौ रुका देती हो।
अपनी अदाओ के जलवौ से कत्ल कई बार करती हो,
अब क्या नज़रौ का भी इस्तेमाल करना चाहती हो?-
वो इश्क़ इश्क़ हीं क्या जिस में जुनून ना हो
और वो सनम सनम हीं क्या जिस में गुरूर ना हो।-
दोस्ती और मोहब्बत सीखी है तुझसे मेरे ऐ रकीब,
ना जाने कब खुदा ने बना दिया तुम्हें मेरा नसीब,
दुआ है यही रहे तू हमेशा मेरे करीब।-
हम पा ना सके तुम्हें इसका मलाल ताउम्र रहेगा, तेरी मोहब्बत के काबिल शायद हम ही नहीं थे।
-
बरसो से बंद कमरे में धूल से लिपटी हुई तेरी यादें मिली,
कुछ जानी पहचानी सी लिखावट मिली,
लिफाफे मे बंद हमारी अधूरी कहानी मिली।-
सलीके के तरीके और तरीके के सलीके मिल ही जाते है अक्सर वरना तजुर्बे कहा होते हैं मुकम्मल।
-
टीप टीप बरसता पानी याद दिलाता है तेरी कहानी,
भीगे हुई लम्हें और सुलगती हुई जवानी।
-
यादों को तेरी भुलाया जाए,
लम्हों के निशान मिटाए जाए,
ज़िन्दगी मे अब आगे बढ़ा जाए।
ख्वाबों की दुनिया से बाहर निकला जाए,
इश्क़ के फ़ल्सफे को बदला जाए,
ज़िन्दगी मे अब आगे बढ़ा जाए।
चाहत के मायने बदले जाए,
लगाव का मोह त्यागा जाए,
ज़िन्दगी मे अब आगे बढ़ा जाए।
वक़्त से तेरे निशान मिटाए जाए,
किस्मत पे अब ना रोया जाए,
ज़िन्दगी मे अब आगे बढ़ा जाए।
फासलो को कम ना किया जाए,
नजदीकियों को अब ना बढ़ाया जाए,
ज़िन्दगी मे अब आगे बढ़ा जाए।
जश्न तजुर्बे का मनाया जाए,
अफसोस नाकामयाबी का अब ना किया जाए,
ज़िन्दगी मे अब आगे बढ़ा जाए।-